Lok Sabha Elections: एनडीए के सामने कौन है? सब हवा हो जाएंगे, ओपी राजभर ने PM मोदी के लिए भी कर दिया बड़ा दावा
Lok Sabha Elections 2023: ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के बाद से ही उनसे पंगा हो गया था. अखिलेश यादव ने हमें तलाक दिया और हमने तलाक मंजूर कर लिया.
UP News: उत्तर प्रदेश के मऊ (Mau) में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एनडीए (NDA) के सामने कौन है? सब हवा हो जाएंगे. राजभर ने आगे कहा कि अगले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ही होंगे. इस दौरान उन्होंने पार्टी के विधायक अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अभी अब्बास अंसारी जेल में है.
इसके अलावा समाजवादी पार्टी से गठबंधन टूटने को लेकर ओपी राजभर ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग के बाद ही से बात शुरू हो गई थी. अखिलेश यादव से राष्ट्रपति चुनाव के बाद से ही पंगा हो गया था. अखिलेश यादव ने हमें तलाक दिया और हमने तलाक मंजूर कर लिया. उन्होंने कहा कि जो नेता डर गया वो मर गया.
सीएम योगी ने ओपी राजभर से क्या कहा?
ओपी राजभर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर कहा कि उन्होंने दलित, शोषित और वंचित समाज के सेवा के लिए मुझे कहा है. राजभर ने कहा कि अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में आजमगढ़ के लालगंज के मार्टिनगंज में कार्यक्रम के लिए तैयारी करने मऊ जिले में आया हूं. राजभर ने भीटी इलाके में अपने कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान ये बात कही.
हाल ही में एनडीए में शामिल हुई है सुभासपा
गौरतलब है कि हाल में ओपी राजभर की सुभासपा पार्टी का बीजेपी के साथ गठबंधन हुआ है और इसी के साथ वह एनडीए में शामिलॉ हो गई है. इस दौरान ओपी राजभर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी.
ये भी पढ़ें- Badrinath Temple: केशव मौर्य ने विवादित बयानों के पीछे बताया अखलेश यादव का हाथ, सपा के अंत को लेकर कह दी बड़ी बात