UP News: समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) रविवार को उत्तर प्रदेश के जौनपुर (Jaunpur) पहुंचे. यहां उन्होंने दावा किया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में यूपी में सपा 40 से 45 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. इंडिया गठबंधन एनडीए (NDA) से काफी मजबूत और सशक्त है. ये गठबंधन एनडीए को सत्ता से बाहर कर देगा. उन्होंने कहा कि देश भर में कानून व्यवस्था पूरी तरह जर्जर हो चुकी है.


वहीं शिवपाल यदाव ने मंहगाई को लेकर भी बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मंहगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है. भ्रष्टाचार अपने चरम पर है. बिजली, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा जैसी मूलभूत समस्याओं से प्रदेश की जनता जूझ रही है. सपा सरकार में लागू की गई योजनाओं को अपना बताकर बीजेपी की सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है.


'बीजेपी को सत्ता की दहलीज तक नहीं पहुंचने देना है'


इससे पहले भी शिवपाल सिंह यादव ने कहा था कि 2024 में बीजेपी को सत्ता की दहलीज तक नहीं पहुंचने देना है. उन्होंने कहा था कि बीजेपी को हराने के लिए संगठन को मजबूत करना है. सपा नेता ने कहा कि अखिलेश यादव के साथ मिलकर रणनीति बनाएंगे. शिवपाल सिंह यादव ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जबरदस्त हमला बोला था. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय यूनिफॉर्म सिविल कोड का मुद्दा उछाला जा रहा है.


'जनता को भ्रमित करना चाहती है बीजेपी'


सपा महासचिव ने आगे कहा था कि बीजेपी की सोची समझी रणनीति है. यूनिफॉर्म सिविल कोड के जरिए बीजेपी जनता को भ्रमित करना चाहती है. जनता बीजेपी के झांसे में अब नहीं आने वाली है. इसके अलावा उन्होंने इंडिया गठबंधन के जीत का दावा पहले भी किया था.


ये भी पढ़ें- Ram Mandir: अयोध्या में लोगों के लिए खुला जन्मभूमि पथ, अब कम दूरी तय कर भगवान राम का दर्शन-पूजन कर सकेंगे भक्त