Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'वन ईयर वन पीएम' के बयान पर समाजवादी पार्टी के महासचिव और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले चरण के चुनाव को देखने के बाद हताश हो चुके हैं जिसकी वजह से ऐसी उटपटांग बातें कर रहे हैं. उन्होंने दावा कि आने वाले चरणों में इंडिया गठबंधन आंधी का रूप ले लेगा.
पीएम मोदी के वन ईयर वन पीएम वाले बयान पर निशाना साधते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि ये सब निराश और हताश हो चुके हैं इसलिए उटपटांग बातें कर रहे हैं. पहले चरण में चुनाव की वजह से बीजेपी हताश हो चुकी है. अब यह चुनाव जैसे-जैसे बढ़ेगा, वैसे-वैसे इंडिया गठबंधन के लिए ये आंधी की शक्ल ले लेगा.
डिंपल यादव को लेकर किया दावा
वहीं मैनपुरी लोकसभा सीट को लेकर शिवपाल यादव ने दावा किया कि इस सीट से डिंपल यादव बहुत बड़े अंतर से जीतेंगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी को मालूम होना चाहिए कि नेताजी यहां से चुनाव लड़ते थे और चुनाव जीतते थे और ये नेताजी का क्षेत्र है. अब ये नेता(भाजपा) चुनाव प्रचार के लिए आ रहे हैं तो वे खाली पैर ही वापस लौट जाएंगे.
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश के बैतूल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर 'वन ईयर, वन पीएम' का फॉर्मूला अपनाने का आरोप लगाया था, उन्होंने कहा कि "कई मीडिया रिपोर्ट्स में आया है कि इंडिया गठबंधन ने वन ईयर वन पीएम का फॉर्मूला बनाया है. एक साल एक पीएम, दूसरे साल, दूसरा पीएम. एक कुर्सी पर बैठेगा तो चार लोग कुर्सी की टांग पकड़ के बैठ जाएंगे और इंतजार करेंगे कि इनका साल पूरा कब होगा. सुनने में लगता है कि ये मुंगेरीलाल के हसीन सपने होंगे. लेकिन, ये देश को तबाह करने वाला खेल है. ये आपके सपनों को चकनाचूर करने वाला खेल है.