Lok Sabha Elections 2024: रायबरेली या वायनाड राहुल गांधी किस सीट से बनें रहेंगे सांसद? मिले संकेत
Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अगर वायनाड और रायबरेली दोनों ही सीटों से चुनाव जीत जाते हैं तो वो कहां से सांसद बने रहेंगे? इसका संकेत सोनिया गांधी ने दिया है.
![Lok Sabha Elections 2024: रायबरेली या वायनाड राहुल गांधी किस सीट से बनें रहेंगे सांसद? मिले संकेत Lok Sabha Elections 2024 Sonia Gandhi gave hints rahul gandhi will leave Wayanad or Rae Bareli Lok Sabha Elections 2024: रायबरेली या वायनाड राहुल गांधी किस सीट से बनें रहेंगे सांसद? मिले संकेत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/18/88472b938b681e0c740d7eeeec38530c1715998000818275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी इस बार भी दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. केरल की वायनाड सीट पर वोटिंग के बाद राहुल ने यूपी की रायबरेली सीट से भी पर्चा भरा है. इस सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होनी है. राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने यहां जीत के लिए पूरी ताकत लगाई हुई है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि अगर राहुल गांधी दोनों ही सीटों से चुनाव जीतते हैं तो वो कहां से सांसद बने रहेंगे और कौन सी सीट छोड़ेंगे.
राहुल गांधी अगर रायबरेली और वायनाड दोनों ही सीटों से चुनाव जीतते हैं तो वो किस सीट से सांसद बने रहेंगे इसका संकेत उनकी माँ और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने दिया है. उन्होंने इशारों में बताया कि राहुल गांधी कौन सी सीट छोड़ सकते हैं.
सोनिया गांधी ने दिए संकेत
दरअसल सोनिया गांधी शुक्रवार को रायबरेली में बेटे राहुल गांधी के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने भावुक भाषण दिया और रायबरेली से अपने परिवार के बरसों पुराना रिश्ता होने का जिक्र किया. उन्होंने इंदिरा गांधी से लेकर अपने कार्यकाल के बारे में बात की और बताया कि उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी यही शिक्षा दी है कि सबका आदर करो और कमजोरों के न्यायके लिए लड़ो.
इस दौरान सोनिया गांधी ने भावुक होते हुए कहां कि "रायबरेली के लोगों में आपको अपना बेटा सौंप रही हूं, जैसे आपने मुझे अपना माना था, वैसे ही आप राहुल को अपना मानकर रखना. राहुल आपको कभी निराश नहीं करेगा."
सोनिया गांधी के इसी बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि राहुल गांधी अगर वायनाड और रायबरेली दोनों सीटों से चुनाव जीतते हैं तो वो वायनाड सीट को छोड़ सकते हैं और रायबरेली सीट पर गांधी परिवार की विरासत को आगे बढ़ा सकते हैं. राहुल रायबरेली सीट से सांसद बने रह सकते हैं.
राजा भैया और अमित शाह के बीच मुलाकात के दौरान क्या हुआ था? क्या हुई थी बात, जानें यहां
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)