Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने भरी हुंकार, कहा- 'BJP का सफाया करके ही दम लेगी सपा'
Lok Sabha Elections: अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी कायरों की जमात है. तमाम उतार-चढ़ाव के बावजूद इस बार बीजेपी, सपा की ताकत के सामने नहीं टिक पाएगी. सपा की ताकत के सामने बीजेपी का घमंड चकनाचूर हो जाएगा.
UP News: समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी (BJP) पर एक बार फिर से हमला बोला है. अखिलेश यादव ने बीजेपी पर सपा को 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में साजिश करके सरकार नहीं बनाने देने का आरोप भी लगाया है. उन्होंने कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में सपा, बीजेपी को सत्ता से बाहर करके ही दम लेगी. अखिलेश यादव ने यहां समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की राष्ट्रीय और राज्य कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि साल 2022 में बीजेपी ने साजिश करके सपा की सरकार नहीं बनने दी थी.
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि इस बार बीजेपी की कोई साजिश कामयाब नहीं होगी. 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा बीजेपी को सत्ता से बाहर करके ही दम लेगी. उन्होंने कहा, ''बीजेपी कायरों की जमात है. तमाम उतार-चढ़ाव के बावजूद इस बार बीजेपी सपा की ताकत के सामने नहीं टिक पाएगी. सपा की ताकत के सामने बीजेपी का घमंड चकनाचूर हो जाएगा. पार्टी का लक्ष्य बड़ा है. सपा इंडिया गठबंधन और पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक (पीडीए) मिलकर बीजेपी को केंद्र की सत्ता से हटाने में कामयाब होगी.''
'बीजेपी नफरती और षड्यंत्रकारी पार्टी'
सपा अध्यक्ष ने आगे कहा, ''बीजेपी नफरती और षड्यंत्रकारी पार्टी है. उसने देश की मिलीजुली संस्कृति पर आघात करने के साथ ही समाज को बांटने का काम किया है. बीजेपी, सपा और इसके नेतृत्व को बदनाम करती है. बीजेपी वास्तविक मुद्दों के अर्थ बदलने में माहिर है और लूट के साथ ही भ्रष्टाचार से सराबोर है.
'हिन्दू-मुस्लिम एक होकर देंगे अखिलेश यादव का साथ'
वहीं सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की बैठक में एक मत से फैसला किया गया कि हिन्दू-मुस्लिम एक होकर अखिलेश यादव का साथ देंगे. बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में एकजुटता से एक-एक वोट सपा को देने में कोई चूक न करने का इरादा व्यक्त किया गया. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, सांसद एस.टी. हसन, विधायक अबू आसिम आजमी और अब्दुल्ला आजम भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- Gorakhpur University: गोरखपुर विश्वविद्यालय के VC और ABVP के बीच नहीं थम रहा विवाद, अब लगा ये आरोप