(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'पिद्दी-पिद्दा से देश को बचाना', आचार्य प्रमोद कृष्णम ने 20 साल पुराना वीडियो शेयर कर साधा निशाना
Lok Sabha Election 2024: आचार्य प्रमोद कृष्णम लगातार कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर हमलावर हैं. आए दिन उनके बयान मीडिया की सुर्खियों में छाए रहते हैं.
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के पूर्व नेता और कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. चुनाव के बीच उन्होंने 20 साल पुराना वीडियो शेयर करते हुए पीडीए पर निशाना साधा और देश में एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिताने की बात कही.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने जो वीडियो शेयर किया है वो करीब 20 पुराना होने के दावा किया गया है. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे. ये वीडियो किसी कवि सम्मेलन का है, जिसमें एक कवि नरेंद्र मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़ता दिख रहा है तो वहीं विपक्ष को आड़े हाथों ले रहा था. इस वीडियो में मंच के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बैठे हुए दिखाई देते हैं.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने किया हमला
इस वीडियो को साझा करते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने विपक्षी दलों और सपा के पीडीए फॉर्मूले पर तंज कसा और लिखा- पिद्दी-पिद्दा ( PDA) से इस “देश” को बचाना, एक बार…..फिर “मोदी” को ही लाना.” पूर्व कांग्रेसी नेता अक्सर कांग्रेस पर इसी तरह निशाना साधते दिखते हैं.
इससे पहले हाल ही में उन्होंने रैली में राहुल गांधी द्वारा अपने सिर पानी डालने को लेकर भी हमला किया था. दरअसल राहुल गांझी ने देवरिया में एक रैली के दौरान पानी पीने के बाद बचा हुआ पानी अपने सिर पर उड़ेल लिया और कहा कि गर्मी बहुत है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इस पर भी सवाल उठाए थे और कहा कि "जिस व्यक्ति को ये नहीं पता कि अपना जूठा पानी अपने सिर पर नहीं डाला जाता, सच बात ये है कि राहुल गांधी को भारत की संस्कृति, सभ्यता, परंपराओं का बोध नहीं है. विदेशी परिवेश में पले बढ़े राहुल गांधी को पहले भारत को जानना होगा. इसके बाद वो प्रधानमंत्री पर बोलने का प्रयास करें.
करण भूषण सिंह के काफिले का एक्सीडेंट, दो की मौत, महिलाएं घायल, तस्वीरों में देखें भयावह हादसा