UP Lok Sabha Chunav 2024: उत्तर प्रदेश में भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (I.N.D.I.A.) के परचम तले साथ चुनाव लड़ रही समाजवादी पार्टी(Samajwadi Party) और कांग्रेस (Indian National Congress) का समीकरण बिगड़ सकता है. अगर सपा ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन यानी AIMIM की पांच सीटों की मांग नहीं मानी तो वह 25 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं. यह दावा AIMIM के प्रवक्ता मोहम्मद फरहान साहेब ने किया है.


ABP न्यूज़ से खास बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा है कि हम जो पांच सीटें मांग रहे हैं वह भीख नहीं है. अगर हमें यह नहीं मिला तो न सिर्फ खुद असदुद्दीन ओवैसी यूपी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे बल्कि हम 25 और सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे.


माना जा रहा है कि AIMIM पश्चिमी यूपी की सहारनपुर, मेरठ, रामपुर, संभल, बुलंदशहर, अलीगढ़, कैराना, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, समेत 25 मुस्लिम बहुल सीटों पर अपनी ताकत झोंक सकती है. 


इसके अलावा AIMIM बागपत, बदायूं, पीलीभीत, मोहनलालगंज, लखनऊ, गोंडा, डुमरियागंज, संतकबीरनगर सीट पर भी उम्मीदवार उतार सकती है. ओवैसी की पार्टी की नजर आंवला, बरेली, बहराइच, श्रावस्ती पर भी है.


Lok Sabha Chunav: यूपी की वो 14 सीटें जिन पर बीजेपी आज कर सकती है प्रत्याशियों का एलान, यहां- देखें लिस्ट


मतों के बिखराव की जिम्मेदार होगी सपा- AIMIM के प्रवक्ता मोहम्मद फरहान साहेब
AIMIM नेता ने कहा है कि हम पांच सीटें भीख में नहीं मांग रहे हैं. अगर चुनाव के दौरान मतों का बिखराव हुआ तो उसके जिम्मेदार अखिलेश यादव और सपा होगी. उन्होंने यह भी कहा कि नगीना और आजमगढ़ सीट पर हमने प्रत्याशी भी तय कर लिए हैं. बाकी तीन मुरादाबाद,आंवला और संभल पर अभी फैसला नहीं हुआ है.


अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ओवैसी की पार्टी की मांग सपा प्रमुख अखिलेश यादव मानेंगे या वह AIMIM की चुनौती को स्वीकार करेंगे. समाचार लिखे जाने तक इस मामले पर सपा और कांग्रेस के नेताओं की प्रतिक्रिया नहीं आई थी.