(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बीजेपी हार रही है, इसलिए पीएम मोदी की जुबान लड़खड़ाने लगी- अखिलेश यादव
Lok Sabha Elections 2024: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया कि बीजेपी इस बार चुनाव हारने जा रही है. इसलिए पीएम मोदी और सीएम योगी की जुबान अब लड़खड़ाने जा रही है.
Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को यूपी के सलेमपुर और बलिया में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने सपा प्रत्याशी रमाशंकर राजभर और बलिया से सनातन पाण्डेय के पक्ष में जनसभा से समर्थन मांगा. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी बुरी तरह हारने जा रही है, इसीलिए प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी की जुबान लड़खड़ाने लगी है.
बलिया में अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बलिया का बल समाजवादी पार्टी को जिताने जा रहा है. पश्चिम से पहले चरण के चुनाव में जो जीत की शुरूआत हुई है पूर्वांचल में सातवें चरण में उससे ज्यादा उत्साह और जोश है. छठवें चरण में इंडिया गठबंधन के पक्ष में हुई बम्पर वोटिंग से भाजपा का सफाया हो गया है. भाजपा के लोग चार सौ पार का नारा दे रहे थे, वे सातवें चरण में चार सौ सीट हार कर जाएंगे.
पीएम मोदी और सीएम योगी पर हमला
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा बुरी तरह हारने जा रही है. इसीलिए प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी की जुबान लड़खड़ाने लगी है. जुबान उसी की लड़खड़ाती है जिसका आत्मविश्वास लड़खड़ा जाता है. इनको हार का एहसास हो गया है. इनकी भाषा बदल गयी है. अब जनता इनको बदलने जा रही है. पूरे देश में बदलाव की लहर चल रही है. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी इस बार जीत के अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ देगी. समाजवादी पार्टी रिकॉर्ड तोड़ सीटे जीतने जा रही है.
सपा अध्यक्ष ने कहा, इस बार देश की 140 करोड़ जनता भाजपा को 140 सीटों के लिए तरसा देगी. इस सरकार ने उद्योपगतियों का 25 लाख करोड़ का कर्ज माफ कर दिया. किसानों का कर्ज माफ नहीं किया. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार किसानों का कर्ज माफ करेगी. किसानों को फसलों के एमएसपी का कानूनी अधिकार देगी.
बेरोजगारी और अग्निवीर को लेकर घेरा
अखिलेश यादव ने कहा भाजपा सरकार नौकरी रोजगार नहीं देना चाहती है इसीलिए पेपर लीक करा दिये. भाजपा सरकार में भर्ती परीक्षाओं के एक दो नहीं दस पेपर लीक हो गये. भाजपा सरकार ने सेना की नौकरी को अग्निवीर योजना बनाकर नौजवानों को धोखा दिया. सेना की नौकरी चार साल की कर दी. इंडिया गठबंधन की सरकार अग्निवीर योजना खत्म कर नौजवानों को पक्की नौकरी देगी.
उन्होंने कहा, भाजपा सरकार संविधान के साथ जनता की जान के भी पीछे पड़ गयी है. वैक्सीन लगवाने वाली कम्पनी से पैसा वसूल कर सबको वैक्सीन लगा दी. वैक्सीन के कारण कई तरह की बीमारियां हो रही है. दिल की बीमारी हो रही है. भाजपा ने धोखा दिया. वैक्सीन कम्पनी के साथ ही मांस सप्लाई करने वाली कम्पनी से भी चंदा वसूला है. भाजपा ने इलेक्टोरल बांड के नाम पर हजारों करोड़ रूपये चंदा वसूला.
अखिलेश यादव ने अपनी सभा में बहुजन समाज के लोगों से अपील की है कि बाबा साहब के संविधान को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन को वोट दें. भाजपा सत्ता से हटेगी, इनका मित्रमण्डल बदलेगा, मंत्रिमंडल भी बदलेगा। किसानों, नौजवानों और देश के लिए खुशियों के दिन आयेंगे.
वाराणसी में महिला ने BJP सांसद मनोज तिवारी को बनाया बंधक, देखें Video