Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है पूर्वांचल की सियासत गरमाती जा रही है. यूपी आजमगढ़ सीट भी सुर्खियों में बनी हुई है. आजमगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दिनेश लाल यादव निरहुआ चुनाव मैदान में हैं. उन्होंने अखिलेश यादव और उनके भाई धर्मेंद्र यादव पर जोरदार हमला बोला और उन्हें भगोड़ा बताया. 


भोजपुरी अभिनेता और बीजेपी के प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ ने सपा अध्यक्ष को आजमगढ़ की जनता ने भगोड़ा घोषित कर दिया. दोनों भाई(अखिलेश यादव और धर्मेंद्र यादव) भगोड़े हैं. दोनों यहां से जीते तब भी भाग गए, हारे तब भी भाग गए. आजमगढ़ की जनता कहती है कि ये भगौड़े हैं और अब इन्होंने पीडीए बनाया है उसका मतलब है 'परिवारवादी डकैत अलाइंस.' 


भोजपुरी गीत की तर्ज पर साधा निशाना
दिनेश लाल यादव ने आगे अपने भोजपुरी गाने निरहुआ सटल रहे की तर्ज पर गाते हुए कहा कि ये पूरी तरह से फेल हो जाएंगे आजमगढ़ की जनता ने मन बना लिया है कि 'अब भौजी आएं..या भैया..हुई आजमगढ़ में जमकर लड़ैया.. आर हों चाहे पार, फैसला अटल रहे.. अखिलेश हुए फरार.. निरहुआ डटल रहे.'



साल 2019 में इस सीट पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जीत हासिल की थी लेकिन यूपी विधानसभा चुनाव के बाद उन्होंने सांसदी से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद 2022 में आज़मगढ़ में उपचुनाव हुए. सपा अध्यक्ष ने इस सीट से चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को टिकट दिया, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इस हार के पीछे सबसे बड़ी वजह बसपा प्रत्याशी गुड्डू जमाली बने, जिन्होंने मुस्लिम वोटों में जबरदस्त सेंधमारी की.


इस बार गुड्डू जमाली सपा में शामिल हो चुके हैं और अब आजमगढ़ में दिनेश लाल यादव और धर्मेंद्र यादव के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है.  


 


स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर अखिलेश का रिएक्शन मायावती को नहीं आया रास! कर दी बहुत बड़ी मांग