Lok Sabha Elections 2024: भोजपुरी फ़िल्मों के अभिनेता पवन सिंह बिहार का काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय हैं. भोजपुरी सिनेमा का कोई बड़ा चेहरा उनके समर्थन में चुनाव प्रचार करता भी नहीं दिख रहा है. लेकिन, बीजेपी सांसद और भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ उनसे पूरी दोस्ती निभा रहे हैं. निरहुआ ने पवन सिंह के खिलाफ एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार से इनकार कर दिया है.
भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ और पवन सिंह दोनों एक ही इंडस्ट्री से जुड़े है और अच्छे दोस्त हैं. पवन सिंह ने उपचुनाव के दौरान निरहुआ के समर्थन में जमकर चुनाव प्रचार किया था लेकिन अब वो एनडीए के खिलाफ काराकाट से मैदान में हैं. ऐसे में दिनेश लाल यादव ने पवन सिंह के खिलाफ एनडीए प्रत्याशी के चुनाव प्रचार से दूरी बना ली है.
निरहुआ निभा रहे पवन सिंह से दोस्ती
निरहुआ ने कहा कि पवन सिंह ने मेरे चुनाव प्रचार में काफी काम किया था, वो आजमगढ़ में आकर मेरे लिए चुनाव प्रचार करते थे, और उन्होंने दो शो भी किए थे. इसलिए मैं भी अब उनके खिलाफ चुनाव प्रचार करने नहीं जाऊंगा. हालांकि उन्होंने ये जरूर कहा कि अगर पार्टी उनसे एनडीए प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करने को कहेगी तो वो इस बारे में सोचेंगे.
दरअसल भारतीय जनता पार्टी ने पवन सिंह को पहले पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से टिकट दिया था, लेकिन पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. इसके कुछ दिन बाद उन्होंने बिहार की काराकाट सीट से निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. उधर एनडीए की ओर से इस सीट पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा मैदान में हैं. पवन सिंह ने निर्दलीय चुनाव मैदान में आने से एनडीए की मुश्किलें बढ़ गई है.
यहीं वजह है कि मनोज तिवारी, रवि किशन जैसे स्टार भी उनके लिए चुनाव प्रचार करते नहीं दिख रहे है और न ही उनके खिलाफ कोई तीखी बयानबाजी कर रहे हैं. बीजेपी से जुड़ा कोई भी स्टार पवन सिंह के खिलाफ नजर नहीं आ रहा है. वो अप्रत्यक्ष रूप से उनसे जुड़ा दिखाई दे रहा है.