UP Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में लोकसभा चुनाव के लिए चार चरणों की वोटिंग हो गई है. अब केवल तीन चरण को लेकर मतदान बाकी है, जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियां पूरी जोरों से तैयारी कर रही हैं और उनके दिग्गज नेता चुनावी सभा कर रहे हैं. चुनाव प्रचार के जरिए जनता को साधने की कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी विपक्ष पर हमला बोला है.
भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बुधवार को कहा कि भ्रम, झूठ और भ्रष्टाचार ही कांग्रेस-सपा और इंडी गठबंधन की पहचान है. उन्होंने बुधवार को कहा कि आज कांग्रेस को 10 किलो राशन देने की याद आ रही है, इसका श्रेय भी पीएम मोदी की नीतियों और बीजेपी सरकार को जाता है. इन्हें बताना चाहिए 70 साल शासन में रहे, तब गरीबों को मुफ्त राशन देने की बात याद क्यों नहीं आई?
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि लोग भूले नहीं हैं कि कांग्रेस सरकार और इनको समर्थन देने वाली सपा सरकार के समय ही बुंदेलखंड में भुखमरी के कारण कई लोगों ने आत्महत्या की थी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को बताना चाहिए कि कांग्रेस सरकार ने जो बुंदेलखंड पैकेज घोषित किया था, उसका क्या हुआ? बुंदेलखंड और पूर्वांचल की तस्वीर पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार में बदली है.
भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे शायद भूल गए हैं कि जब केंद्र में कांग्रेस सरकार थी और राज्य में खाद्यान्न घोटाला हुआ था, तब उनको समर्थन देने वाले दल की ही सरकार थी. इंडी गठबंधन गरीब, युवा, महिला और अन्नदाता के विकास के लिए नहीं, बल्कि परिवार के विकास की ही बात करते हैं. पीएम मोदी ने बिना भेदभाव शौचालय, आवास, बिजली कनेक्शन, हर घर जल और किसान सम्मान निधि देने का काम किया है.
चौधरी ने कहा कि ये संविधान की दुहाई देते हैं, जबकि ओबीसी और एससी के हिस्से का आरक्षण इन्होंने धार्मिक आधार पर बांटा है. इसका विरोध स्वयं बाबा साहेब अंबेडकर ने की थी. इन्होंने देश पर इमरजेंसी थोपी, संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए कई बार चुनी हुई राज्य सरकारों को बर्खास्त किया. संविधान में बदलाव कर गरीबों, पिछड़ों और वंचितों का हक मारने का काम कांग्रेस ने ही किया है. कांग्रेस और सपा को आरक्षण और संविधान पर बोलने का हक नहीं है. बाबा साहेब अंबेडकर को इन्होंने चुनाव में हराया, उन्हें क्षण-प्रतिक्षण अपमानित किया. मगर बीजेपी के समर्थन से बनी सरकार ने बाबा साहेब को भारत रत्न 2023 में दिलवाया.
ये भी पढ़ें: 'शुभारंभ हो गया है...', CAA के तहत 14 लोगों को भारत की नागरिकता मिलने पर बोले सीएम योगी