Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियां बीजेपी (BJP) ने तेज कर दी है. तैयारियों को लेकर यूपी बीजेपी (UP BJP) की बैठक लखनऊ (Lucknow) में चल रही है. बैठक में यूपी बीजेपी के कई दिग्गज नेता शामिल हैं. लखनऊ में बीजेपी कार्यालय में बैठक में हिस्सा लेने से पहले प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) ने चुनावी तैयारियों को लेकर बड़ा बयान दिया है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा, "जिन 14 सीटों पर लोकसभा में हम हारे थे, उन पर भी हमारा मंथन चल रहा है. केंद्र के सभी मंत्रियों का प्रवास होगा. जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह का भी प्रवास होगा. यूपी के अलग-अलग जिलों में हमारी तैयारी पूरी है. हम संगठन में भी आंशिक बदलाव करेंगे. राष्ट्रीय नेतृत्व से अनुमति मांगी है."
UP Politics: वरुण गांधी पर अटकलों के बीच मां मेनका गांधी का क्या है रुख, तमाम दावों में कितना है दम?
जेपी नड्डा 20 जनवरी को आ सकते हैं यूपी
दरअसल, 17 जनवरी को बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के खत्म होते पार्टी चुनावी तैयारी तेज कर देगी. इसके लिए जेपी नड्डा 19 जनवरी को बंगाल जाएंगे. वहीं बंगाल में 24 कमजोर श्रेणी वाली लोकसभा सीटों पर राज्य के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. वहां चिंतन मंथन के बाद संभावना है कि 20 जनवरी को जेपी नड्डा यूपी के दौरे पर आएंगे. जहां उन 14 लोकसभा सीटों पर मंथन होगा, जो बीजेपी 2019 के चुनाव में हार गई थी.
जेपी नड्डा के अलावा गृह मंत्री अमित शाह भी यूपी के मामले में एक्टिव हो गए हैं. सूत्रों का दावा है कि जल्द ही वो यूपी आएंगे, इस दौरान पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ भी बीजेपी कुछ दिनों में मंथन करते नजर आए हैं. उन्होंने तीन दिनों में आठ मंडल के विधायकों और सांसदों से मुलाकात की है. मुलाकात के दौरान स्थानीय फीड़बैक और योजनाओं की स्थिति के बारे में जानकारी ली है.