Lok Sabha Elections 2024: देश में होने वाले अगले लोकसभा चुनाव में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. जिसे देखते हुए सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं. चुनावी रणनीतियां बनाने, गठबंधन करने का सिलसिला चल रहा है. सभी दल वोटर्स तक पहुंचने के लिए अभियान भी चला रही हैं. इसी कड़ी में बीजेपी ने भी युवा वोटर्स पर फोकस करते हुए रणनीति बनानी शुरू कर दी है.
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने रविवार को गाजियाबाद में पश्चिम क्षेत्र के वोटर चेतना महाभियान की क्षेत्रीय बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से युवा वोटर पर फोकस करने का आह्वान किया. इस बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान, जनरल (रि.) वीके सिंह, यूपी सरकार के की मंत्री, सांसद और विधायक-गण मौजूद रहे.
बीजेपी का वोटर चेतना महाभियान
वोटर चेतना महाभियान को लेकर राज्य के अलग-अलग जिलों में बीजेपी की बैठकों का दौर चल रहा है. बीजेपी के प्रांतीय महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने शनिवार को कार्यकर्ताओं संबोधित करते हुए संगठन को मजबूत बनाने का पाठ पढ़ाया. इस दौरान उन्होंने 18 वर्ष की उम्र पूरी कर रहे युवाओं का नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने पर जोर दिया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि घर-घर दस्तक देने की बीजेपी की परंपरा रही है. बीजेपी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि घर-घर जाएंगे और युवा वोटर को जागरूक करेंगे.
युवा वोटर्स पर बीजेपी का फोकस
इसके अलावा यूनिवर्सिटी, कॉलेज और मतदान केंद्रों पर कैंप लगाकार विशेष अभियान चलाया जाएगा. जिसमें छात्र-छात्राओं को मतदाता बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने साथ ही कहा कि एक जिम्मेदार राजनीतिक दल के कार्यकर्ता होने के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि 18 साल की उम्र पार कर चुके हर युवा का वोटर बने और वे लोकतंत्र के महापर्व में भाग लें. पहले सत्र में जनप्रतिनिधि, प्रदेश व क्षेत्रीय पदाधिकारी, जिला प्रभारी, ब्रज क्षेत्र के जिला व महानगर अध्यक्ष और दूसरे सत्र में प्रकल्प, प्रकोष्ठ व विभाग के संयोजक शामिल रहे.
ये भी पढ़ें-
I.N.D.I.A के सहयोगियों के साथ तालमेल बैठाने में विफल हो रही कांग्रेस? अब सपा को रास नहीं आई ये बात