(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बीजेपी की यूपी में क्यों हुई बड़ी हार? CM योगी के पास है इस सवाल का जवाब, जानें
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में बीजेपी का सबसे बड़ा झटका उत्तर प्रदेश से लगा है. जहां बीजेपी आधी सीटों पर भी जीत हासिल नहीं कर पाई. जिसके बाद सीएम योगी की चुप्पी पर क़यास लग रहे हैं.
Yogi Adityanath News: लोकसभा चुनाव के नतीजों में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को सबसे ज्यादा नुक़सान हुआ है. जिस यूपी में बीजेपी ने सभी 80 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा था, जो बीजेपी के लिए सबसे आसान राज्य माना जा रहा था उसी यूपी में बीजेपी की सीटें घटकर आधी रह गई. और बीजेपी पूर्ण बहुमत तक नहीं पा सकी. बावजूद इसके सीएम योगी आदित्यनाथ का इस पर कोई बयान नहीं आया है. ऐसे में उनकी चुप्पी पर कई तरह के कयास लग रहे हैं.
यूपी में मिली करारी हार पर दो दिन में सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है. राजनीतिक जानकारों की माने तो सीएम योगी आदित्यनाथ चुप नहीं है. भले वो कुछ बोल नहीं रहे हैं लेकिन उन्होंने अपने पूरी फेहरिस्त तैयार कर रखी है. अगर हार पर उनसे कोई भी सवाल-जवाब होते हैं तो योगी साफ कह सकते हैं कि उनकी सुनी ही नहीं गई.
सीएम योगी ने क्यों साधी चुप्पी
जानकारों का दावा है कि सीएम के पास बाकायदा एक लिस्ट है जिसके जरिए वो बता सकते हैं कि इन-इन लोगों का उन्होंने विरोध किया था, ये सभी चुनाव हार गए हैं. जबकि उनकी तरफ से पहले ही मनाही की गई थी. वो ये कह सकते हैं कि टिकट बांटने में मनमानी की गई है.
[
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अभी तक दस सालों तक ये देखा गया कि पीएम मोदी जो कहते थे पार्टी में वहीं होता है. लेकिन इस बार की सरकार में बदलाव देखने को मिलेगा. पार्टी के अंदर भी और सरकार के अंदर भी क्योंकि अब बीजेपी के पास पूर्ण बहुमत नहीं है ऐसे में सरकार और पार्टी में कई केंद्र दिख सकते हैं. जिनकी अनदेखी भारी पड़ सकती है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी की नतीजों के बाद मंगलवार शाम को सभी मंत्रियों और पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी, जिसमें नतीजों को लेकर हार की समीक्षा की गई. योगी आदित्यनाथ की ओर से भले ही अभी तक कोई बयान नहीं है. लेकिन, उनकी तैयारी भी पूरी है और उनके पास हर सवाल का जवाब तैयार है.
वायनाड या रायबरेली? कौन सी सीट से सांसद रहेंगे राहुल गांधी! किशोरी लाल शर्मा ने बताई मन की बात