Lok Sabha Elections: अमेठी-रायबरेली नहीं, इस सीट से प्रियंका गांधी को लोकसभा चुनाव लड़ाना चाहते हैं अजय राय
Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय राय शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने प्रियंका गांधी के लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया.
UP News: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर कांग्रेस (Congress) ने कमर कसनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष को भी बदला है. पार्टी ने उत्तर प्रदेश में अजय राय (Ajay Rai) को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. अब प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलते ही अजय राय एक्शन में आ गए हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की सीट लेकर बड़ा बयान दिया है.
अजय राय ने पत्रकारों के सामने राहुल गांधी के अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान किया. इस दौरान अजय राय प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी चाहें तो वाराणसी से चुनाव लड़ सकती हैं, हमारा एक-एक कार्यकर्ता उनके लिए जान लगा देगा. साथ ही एक सवाल के जवाब में उन्होंने स्मृति ईरानी पर निशाना साधा और कहा कि वे बौखला गईं हैं. वे 13 रुपये किलो चीनी दिला रहीं थीं. 13 रुपये किलो चीनी मिल रहा है क्या?
'लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी'
यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जो विश्वास किया है, उस विश्वास को लेकर आम जनता में जाएंगे. अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी का सिपाही और कार्यकर्ता जो लड़ाई पूरी मजबूती के साथ बीजेपी और नरेंद्र मोदी के खिलाफ लड़ा था, अब इसे चंदौली से गाजियाबाद तक लड़ा जाएगा. बनारस की धरती महादेव की धरती है. महादेव की धरती से बिगुल बजा है, जिसका असर पूरे प्रदेश में देखने को मिलेगा. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी.
योगी सरकार पर अजय राय ने लगाया ये आरोप
अजय राय ने अपने पहले कदम के बारे में बताते हुए कहा कि वे आम कार्यकर्ता और साधारण व्यक्ति हैं. हम सबसे पहले गाजीपुर शहीदों को नमन करने जा रहे हैं. राय ने कि इस प्रदेश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी, महंगाई और लोगों को डराकर अपने साथ लेने का है. वे लोगों को ईडी-सीबीआई का डर दिखाकर माहौल बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक जो प्यार का पैगाम दिया है, कांग्रेस अध्यक्ष और प्रियंका गांधी का जो संदेश है, उसे पार्टी के प्रदेश के कार्यकर्ता घर-घर तक पहुंचाएंगे.
ये भी पढ़ें- UP Politics: यूपी में सपा की सरकार आने पर किसके घर पर चलेगा बुलडोजर? अखिलेश यादव ने बताया