Lok Sabha Elections 2024: अमेठी और रायबरेली में इंडिया गठबंधन ने इन नेताओं को दी अहम जिम्मेदारी, ऐसे बनाई कमेटी
Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश की रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट के चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी खुद प्रियंका गांधी ने संभाली हुई है. इन सीटों के लिए कांग्रेस ने खास रणनीति तैयार की है.
Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश की रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट पर चुनाव अभियान प्रियंका गांधी पूरी तैयारी के साथ जुट गई हैं. 6 मई से ही उन्होंने यहां डेरा डाल लिया है. जिसके बाद पार्टी ने नई रणनीति के साथ इन सीटों पर चुनाव की तैयारी में जुट गई है. कांग्रेस ने यहां के सामाजिक समीकरण को साधने के लिए बड़े स्तर पर तैयारी की है. इसके लिए प्रदेशभर से पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक नेताओं को बुलाया गया है.
अमेठी-रायबरेली को लेकर कांग्रेस पार्टी ने इस क्षेत्र में आने वाली सभी विधानसभाओं सेक्टरों में बांट दिया गया है. एक-एक सेक्टर कमेटी की गठन किया है. ये कमेटी हर न्याय पंचायत में काम करेगी और आबादी के हिसाब से जातीय समीकरण को साधने की कोशिश करेगी. इस कमेटी में पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले नेताओं को शामिल किया है.
इन नेताओं को दी गई बड़ी ज़िम्मेदारी
कांग्रेस ने इन नेताओं को प्रदेश भर से बुलाया गया है, खासतौर से वो जगह जहां वोटिंग हो चुकी है वहां के शत प्रतिशत नेताओं को अमेठी और रायबरेली में लगाया है. सेक्टर कमेटी में उस क्षेत्र की जातियों का खास ध्यान रखा गया है, जैसे पिछड़े समुदाय के इलाकों में ओबीसी जातियों से आने वाले नेताओं को लगाया गया है. अल्पसंख्यकों के इलाक़े में उनके समुदाय से आने वाले और दलितों के बीच दलित समुदाय के नेताओं को ज़िम्मेदारी दी गई है,
ये सेक्टर कमेटी इन इलाकों में जाएंगी और लोगों से बात करेंगी. इन्हें कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों का बताया और ये जानकारी दी जाएगी कि कांग्रेस ने अब तक क्या-क्या किया है. यही नहीं कांग्रेस इस चुनाव प्रचार को अमेठी-रायबरेली में सेवा के 100 के रूप में भी पेश करने की तैयारी कर रही है. पार्टी इस दौरान मोतीलाल नेहरू से लेकर गांधी परिवार के नाम पर जनसमर्थन जुटाएगी.
प्रियंका गांधी ने खुद ही रायबरेली सीट से राहुल गांधी और अमेठी से किशोरी लाल शर्मा के चुनाव प्रचार की कमान संभाली हुई है. मंगलवार को उन्होंने ताबड़तोड़ कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ बैठक की और चुनाव की रणनीति को तैयार किया. जिसके बाद पंचायत वार इन सेक्टर कमेटियों का गठन किया गया है. इन सेक्टर के सदस्य सीधे प्रियंका गांधी को एक-एक क्षेत्र की जानकारी देंगे. ताकि सही सूचना मिल सके.