Congress SP Leader War Room: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन में कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी का गठबंधन हुआ है. इस गठबंधन में समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस पार्टी के लिए 17 सीटें छोड़ी हैं. चुनावी सर गर्मियों के बीच तालमेल बैठाने के लिए भी अब दोनो दलों में सहमति बन गई है. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के दो-दो नेताओं की अलग-अलग समय पर ड्यूटी लगाई जाएगी, जिस दौरान वह एक दूसरे के और वार रूम में बैठेंगे और तालमेल बना कर रणनीति पर मंथन करेंगे.


दोनों पार्टियों के बीच तालमेल बना रहे इसलिए सपा और कांग्रेस ने एक दूसरे के वार रूम में दो-दो नेताओं की ड्यूटी लगाने पर सहमति बनाई है. इसके साथ ही सभी सीट पर कांग्रेस और सपा की तरफ से दो-दो नेताओं को भी तालमेल के लिए तैनात किया जा रहा है. इसके ऊपर राज्य स्तर पर पांच-पांच नेताओं की टीम बनाकर तालमेल स्थापित किया जाएगा, जिससे कि गठबंधन सभी 80 सीटों पर मिलकर लड़ सकें.


समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी का गठबंधन 2024 के लोकसभा चुनाव में एक साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में मजबूती से टक्कर देना चाहता है. इसीलिए लगातार अलग-अलग तरीके से रणनीति बनाकर दोनों पार्टियों चलती हुई दिखाई दे रही हैं.


कांग्रेस एक दो दिन में जारी करेगी प्रत्याशियों की सूची


कांग्रेस पार्टी को जो 17 सीटें मिली हैं इन पर अभी तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हुई है पर सूत्रों की मानें तो उम्मीदवारों की घोषणा अगले एक से दो दिन में हो सकती है. पार्टी की तरफ से केंद्रीय नेतृत्व को उम्मीदवारों का पैनल भेजा गया है जिस पर केंद्रीय नेतृत्व की सहमति के बाद उम्मीदवारों का चयन हो जाएगा.


Lok Sabha Election 2024: यूपी में बीजेपी का 'मिशन-370' हुआ तेज, नई बूथ मैनेजमेंट रणनीति का शंखनाद