Lok Sabha Elections: '2024 में समाजवादी पार्टी हो जाएगी समाप्तवादी पार्टी', डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश यादव पर तंज
Lok Sabha Elections 2024: केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव सामाजिक न्याय यात्रा निकाल रहे हैं. जब वे सीएम थे तो कुछ नहीं किया, अब सीएम नहीं हैं तो सामाजिक न्याय यात्रा निकाल रहे रहे हैं.
UP News: बीजेपी (BJP) ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की तैयारी शुरू कर दी है. उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) में बुधवार को बीजेपी ने संयुक्त मोर्चा सम्मेलन का आयोजन किया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने मोदी सरकार (Modi Government) की 9 साल की उपलब्धियां गिनाईं. साथ ही इस मौके पर केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी 2024 के बाद समाप्तवादी पार्टी हो जाएगी.
मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि 2017 के पहले बिजली आती नहीं थी और 2017 के बाद से बिजली जाती नहीं है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनने से बदलाव दिखाई पड़ रहा है. गरीब आदमी शहर का हो या गांव का, दोनों को पीएम आवास और उज्जवला कनेक्शन मिला. डबल इंजन की सरकार से यूपी में निवेश का अंबार लग रहा है. इससे लोगों को रोजगार मिला है. उन्होंने कहा कि परिवर्तन की बयार चल रही है. नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद महिला सशक्तिकरण में सबसे शानदार काम हुआ है. सपा, बसपा और कांग्रेस वाले कहते हैं कि मुसलमानों बीजेपी को वोट मत देना, क्या बीजेपी को वोट देने से आपका नुकसान हुआ नहीं हुआ?
'सामाजिक न्याय यात्रा निकालने के लिए 56 इंच का सीना चाहिए'
केशव मौर्य ने आगे कहा कि अखिलेश यादव सामाजिक न्याय यात्रा निकाल रहे हैं. जब वे सीएम थे तो कुछ नहीं किया, अब सीएम नहीं हैं तो सामाजिक न्याय यात्रा निकाल रहे रहे हैं. सामाजिक न्याय यात्रा निकालने के लिए 56 इंच का सीना चाहिए. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. वो मुद्दा विहीन लोग हैं. उनके पास हिम्मत है कि वो कह सकते हैं कि हम फिर से कश्मीर में 370 लागू करेंगे. राम मंदिर नहीं बनने देंगे.
बीजेपी की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं- मौर्य
डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी की विचारधारा ही अच्छी और सच्ची है. बीजेपी की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है. उन्होंने कहा, "बरेली की धरती से कह रहा हूं, अखिलेश यादव दो वोटों को बंधुआ समझते हैं यादव और मुसलमान. अखिलेश यादव आप यादवों के हित की बात करते हो, यादव जितना जातिवादी होता है, उतना ही राष्ट्रवादी भी होता है. नगर निगम चुनाव में सपा, बसपा और कांग्रेस का खाता तक नहीं खुला. 2024 में भी इन लोगों का खाता नहीं खुलना चाहिए. आम जनता ने भी मोदी को फिर से पीएम बनाने के लिए परिश्रम करना शुरू कर दिया है."
'यूपी की सभी 80 में से 80 सीटें जीतेंगी बीजेपी'
मौर्य ने कहा कि आज किसी की औकात नहीं है कि गरीब की जमीन पर कब्जा कर ले. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा, ये लोग अफवाह फैलाएंगे. 2024 में कमल खिला दीजिए, हिंदुस्तान 100 साल आगे बढ़ जाएगा. यूपी की जनता और कार्यकर्ताओं में जो उत्साह दिख रहा है, मोदी-योगी की योजनाओं के आधार पर प्रदेश की सभी 80 में से 80 सीटें बीजेपी जीतेंगी. 2014 में जब यूपी में अखिलेश यादव सीएम थे, सपा की सरकार थी तो हमारे 73 सांसद मोदी के नेतृत्व में बने थे, जो साइकिल पंचर हुई है उस यात्रा के बाद लोग उसके टायर-ट्यूब खोल कर ले जाएंगे.
ये भी पढ़ें- UP Politics: बीजेपी सांसद का अखिलेश यादव पर निशाना, कहा- 'सपा अध्यक्ष में बौद्धिक क्षमता नहीं, उनको मोदी...'