UP News: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) मंगलवार को फिरोजाबाद (Firozabad) पहुंचे, जहां व्यापार मंडल सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान व्यापारियों से 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में बीजेपी (BJP) के लिए समर्थन मांगा. वहीं सिरसागंज प्रकरण में हुई गुंडागर्दी के मामले में व्यापारियों ने विरोध भी किया. इस बीच मंच से डिप्टी सीएम ने व्यापारियों को सतर्क किया. उन्होंने कहा कि इस समय एक गिरोह सक्रिय हो गया है जो सरकार को बदनाम करने के लिए आधार कार्ड में मोबाइल नंबर डालकर फर्जी जीएसटी टैक्स की चोरी कर व्यपारियों को फंसाने का काम कर रहा है, इनसे सावधान रहें.
समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी भारत से बाहर घूमने जाते हैं, अमेरिका में बीजेपी और प्रधानमंत्री की आलोचना करते हैं तो मुझे लगता है कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है. सत्ता के बिना बेचैन हो गए हैं, बिलक रहे हैं, कहना है आओ जनता के बीच. अमेरिका से न चुनाव लड़ना है न अमेरिका के लोगों को वोट डालना है, लेकिन भारत के विरोध में विदेशी की धरती पर गलत बोलना है.
बिहार में पुल गिरने पर क्या बोले केशव प्रसाद मौर्य?
वहीं बिहार में पुल गिरने पर यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार होगा तो उसका परिणाम गलत होता है. वहां बीजेपी विरोध कर रही है. भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है. पुल बना रहे थे पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ, कथा-कथित विपक्ष का पुल ढह गया है. इसके अलावा अजय राय के उस बयान पर, जिसमें उन्होंने कहा है कि 'बीजेपी सरकार में मेरी हत्या हो सकती है' के सवाल पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उनकी जान को खतरा बढ़ेगा तो पुलिस गेट पर लगा दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में बीजेपी की टेंशन बढ़ाएंगे अखिलेश यादव? बूथ लेवल तक की ये है तैयारी