Lok Sabha Elections 2024: डिप्टी सीएम केशव मौर्य का विपक्ष पर तंज, कहा- 'I.N.D.I.A गठबंधन में एक अनार सौ बीमार वाली हालत'
Lok Sabha Elections: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि आने वाले चुनाव में बीजेपी को यूपी की सभी सीटों पर जीत मिलेगी, विपक्ष का खाता भी नहीं खुल पाएगा.
UP News: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) गुरुवार को वाराणसी (Varanasi) पहुंचे. इस दौरान उन्हें गार्ड आफ ऑनर दिया गया. सबसे पहले केशव मौर्य वाराणसी के सर्किट हाउस पहुंचे, जहां बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) पर जमकर जुबानी हमला बोला. डिप्टी सीएम ने कहा कि आने वाले चुनाव में बीजेपी यूपी की सभी लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी और विपक्ष खाता भी नहीं खोल पाएगा.
इसके अलावा केशव मौर्य ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान सबसे पहले जम्मू कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए सेना के अधिकारियों और जवानों के लिए संवेदना प्रकट की. उन्होंने कहा कि हमारी सेना आतंकियों को जवाब देने में पूरी तरह सक्षम है और जल्द ही मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
घोसी उपचुनाव रिजल्ट पर क्या बोले केशव मौर्य?
इसके बाद घोसी उपचुनाव रिजल्ट पर बोलते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी परिणाम आया है, उस पर अखिलेश यादव समीक्षा करें. हमें पूरा विश्वास है कि आने वाले चुनाव में बीजेपी को यूपी की सभी सीटों पर जीत मिलेगी, विपक्ष का खाता भी नहीं खुल पाएगा. साथ ही इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि इस अलायंस में एक अनार सौ बीमार वाली हालत है, जिसमें कोई भी दल एकजुट नहीं रह सकता.
'सूर्य के समान सनातन, जिसे कोई छू नहीं सकता'
बीते दिनों सनातन धर्म को लेकर हुई विवादित टिप्पणी को लेकर भी यूपी के डिप्टी सीएम ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि भारतीय संनातन संस्कृति सूर्य के समान है, जिसे कोई छू नहीं सकता. साथ ही राहुल गांधी के विदेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार और राष्ट्रवादी वाले बयान को लेकर उन्होंने कहा कि उनका बयान पूरी तरह देश विरोधी हैं, उन्हें कोई विदेश में भी नहीं सुनता.
ये भी पढ़ें- Watch: यूपी में महिला टीचर का डांस वीडियो वायरल, स्कूल के क्लास रूम में बनाती थी रील, अब हुआ ये एक्शन