Lok Sabha Elections 2024: यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के साथ बीजेपी के गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. लोकसभा चुनाव के लिहाज से बीजेपी के लिए महाराष्ट्र बेहद अहम राज्य है. दिनेश शर्मा महाराष्ट्र के चुनाव प्रभारी है और उन्हें लोगों को जोड़ने में एक्सपर्ट माना जाता है.
दिनेश शर्मा ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में शिवसेना (UBT) नेता उद्धव ठाकरे को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, "टूटे हुए व्यक्ति को जोड़ा जा सकता है..टूटी हुई विचारधारा को जोड़ा नहीं जा सकता.. जो हिन्दुत्व का विचार था वो ही समाप्त हो गया. जो सनातन की रक्षा संकल्प था शिवसेना का वो ही खत्म हो गया. तो वो जुड़ेंगे कहां से...उद्धव ठाकरे केवल मन से नहीं टूटे हैं दिल से नहीं टूटे हैं वो विचारों से भी टूट गए हैं."
उद्धव ठाकरे से फिर होगा गठबंधन?
पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा, "उद्धव ठाकरे शिवसेना की विचारधारा टूट ही नहीं चुकी बल्कि वो उससे बहुत दूर जा चुकी है. न उनके पास नीति है..न नीयत है..न नेतृत्व है.. वो अब कार्यकर्ता विहीन हो चुके हैं. वो अब जो बाला साहेब ठाकरे जी का चमत्कारिक व्यक्तित्व था..वो सारी विचारधारा बीजेपी के साथ जुड़ गई है. नेता चला जाना आश्चर्यजनक नहीं था..उनके साथ के सांसद चले गए..विधायक चले गए.. ये बड़ी बात नहीं है..बड़ी बात ये है कि उनका कार्यकर्ता चला गया. वो बीजेपी की विचारधारा के साथ है.
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की जरूरत पर दिनेश शर्मा ने कहा, बीजेपी को जनता की जरुरत है. जनता के जो साथ है उनकी हमें जरुरत है. जनता इनके साथ नहीं है..इसलिए हमें इनकी जरुरत नहीं है.
दिनेश शर्मा ने कांग्रेस से निष्कासित संजय निरुपम को लेकर भी बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि वो अच्छे दिल के आदमी है. कांग्रेस में भ्रष्टाचार के खिलाफ जो बोलता है जो सनातन के पक्ष में बोलता है.. संजय निरुपम ने खिंचड़ी घोटाले की बात कही तो उसका दंड मिला. कांग्रेस अब गांधी बाबा वाली कांग्रेस नहीं रही है. संजय निरुपम के बीजेपी में शामिल होने की खबरों पर उन्होंने कहा, बीजेपी के दरवाजे हर उस शख्स के लिए खुले हैं जो मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी की विचारधारा के साथ हैं.