Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी को राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा है कि पुलिस की धमकी से डरने की जरूरत नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई पुलिसकर्मी या अधिकारी आपको बुलाता हो तो भी उनके पास नहीं जाना है. उन्होंने कहा कि एक तारीख तक (1 जून) न उनके पास जाना और न ही उनकी पकड़ में आना. 


सपा नेता शिवपाल सिंह यादव सोमवार को घोसी लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजीव राय के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को समझाते हुए ये बात कही. सपा नेता ने कहा कि बीजेपी वाले साजिश करते हैं उनके षड्यंत्र में फंसना नहीं है. अगर वो गाली भी दें तो चुपचाप सुन लेना, एक तारीख तक किसी को जवाब नहीं देना.


सपा कार्यकर्ताओं को दी नसीहत
शिवपाल यादव ने मंच से कहा, "एक तारीख तक पुलिस का कोई भी अधिकारी बुलाए जाना नहीं.. और हम तो कह रहे हैं कि उनकी पकड़ में भी मत आना..अगर कोई गाली भी दे तो सुन लेना उसका जवाब मत देना. गाली तो देंगे..झगड़ा कराएंगे..खूब धमकियां भी देंगे..एक तारीख तक सब सुन लेना, कुछ नहीं कहना..और अगर कही झगड़ा भी हो रहा होगा ये लोग कराएंगे..भारतीय जनता पार्टी के लोग बहुत साजिशखोर भी हैं...झगड़ा भी कराते हैं..षड्यंत्र भी करते हैं. इनके किसी षड्यंत्र में भी नहीं आना है."


शिवपाल यादव ने इस दौरान सपा छोड़कर बीजेपी में ज्वाइन करने वाले दारा सिंह चौहान और कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर भी बिना नाम लिए निशाना साधा और कहा कि मंत्री तो हवा में चले जाते हैं पता नहीं इस तरह के मंत्री को कितने बार हवा में उड़ा दिया. जो चार-पांच महीने पहले घोसी उपचुनाव में हुआ वहीं इस बार घोसी लोकसभा सीट पर भी होगा. उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री जिनके पास दो-दो विभाग है वो प्रधानों को धमकियां देते हैं, ऐसी धमकियां हमने बहुत देखी है. 


घोसी लोकसभा सीट पर सपा की ओर राजीव कुमार राय चुनाव लड़ रहे हैं जबकि एनडीए की और से सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर उम्मीदवार हैं. बसपा ने यहां बालकृष्ण चौहान को उतारा है. 2019 में इस सीट से बसपा के टिकट पर अतुल राय ने जीत दर्ज की थी. इस सीट पर सातवें चरण में एक जून को वोटिंग होगी.


पवन सिंह से दोस्ती निभा रहे दिनेश लाल यादव निरहुआ! BJP के लिए बनी मजबूरी?