'पऊआ पिलाकर झऊवाभर वोट ले लिया', संजय निषाद ने सपा-बसपा पर लगाए गंभीर आरोप
UP Lok Sabha Election 2024: संजय निषाद ने दावा किया कि सपा और बसपा ने निषाद समाज के साथ अन्याय किया है. आज समाज निषाद पार्टी के साथ खड़ा है और हम बीजेपी के साथ हैं.
UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने आज गोरखपुर में अपना मतदान किया. इसके बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर जमकर निशाना साधा. यूपी तक से बात करते हुए संजय निषाद ने कहा कि सपा और बसपा की सरकारों में निषाद समाज के लोगों को कभी जीतने नहीं दिया लेकिन अब निषाद समाज ने अपने सम्मान की रक्षा के लिए अपनी खुद की पार्टी बना ली है जो आज मोदी-योगी के साथ खड़ी है.
संजय निषाद ने सपा-बसपा पर हमला करते हुए कहा, "मछुआ समुदाय को पहले सपा ने पऊआ पिलाकर झऊवा भर लिया तो कभी बसपा ने पऊआ पिलाकर झऊवा भर वोट ले लिया. इनके नेताओं ने कभी इनको जीतने नहीं दिया." उन्होंने आरोप लगाया कि पुरानी सरकारों ने कई निषाद नेताओं को मरवा दिया. लेकिन अब निषादों ने निषाद पार्टी बना ली है जो पीएम मोदी, अमित शाह जी और सीएम योगी के साथ है.
सपा-बसपा पर लगाए गंभीर आरोप
उन्होंने कहा कि आज मोदी जी उनके लिए नीति बना रहे हैं. योगी जी नीति बना रहे हैं. जहां निषाद समाज को सम्मान मिलेगा वो उनके साथ रहेंगे. जब सपा हमारे समाज के साथ नहीं खड़ी है तो समाज क्यों उनके साथ रहेगा, पूरा मछुआ समुदाय निषाद पार्टी के साथ है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जिस तरह सीएम योगी आदित्यनाथ को हटाने का दावा किया है. इस सवाल पर निषाद पार्टी के मुखिया ने कहा कि "ऐसे आदमी के बयान पर क्या जवाब देना है जो खुद ही जेल में हो.. जिन्हें अदालत में आरोपित कर रखा हो. जिस पर भ्रष्टाचार के आरोप हों. जनता को सब पता है."
उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ हमारे अभिभावक हैं और मुख्यमंत्री है. उनके नेतृत्व में प्रदेश सर्वोत्तम प्रदेश बना है, गुंडों-माफियाओं को खात्मा हो रहा है. सीएम योगी ने पीएम मोदी के सपने को यूपी में साकार किया है. वो कहीं नहीं जा रहे हैं. उन्हें कोई नहीं हटा रहा है.
उड़ीसा से कानपुर पहुंचा 2 सूटकेस में गांजा, यहां होने था सप्लाई, 2 तस्कर गिरफ्तार