अमित शाह से मुलाकात के बाद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला की बन गई बात! अब ये है प्लान
Lok Sabha Elections 2024: धनजंय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी ने बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की, जिसके बाद उनके भाजपा में शामिल होने के कयास तेज हो गए हैं.
Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरणों में पूर्वांचल की सियासत गर्माई हुई है. जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने का एलान किया है, जिसके उनकी भाजपा के साथ बात बनती दिख रही है. बुधवार को धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. जिसके बाद माना जा रहा है कि वो भाजपा में शामिल हो सकती है.
श्रीकला रेड्डी ने गृहमंत्री से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर की हैं. उन्होंने लिखा, 'माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी से शिष्टाचार भेंट.' धनंजय सिंह की पत्नी की ये मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब आज गुरुवार को जौनपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे और आज यहां एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे.
श्रीकला रेड्डी ने की गृहमंत्री से मुलाकात
ऐसे में इस मुलाकात को लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि श्रीकला रेड्डी भी आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकती है और बीजेपी के समर्थन में चुनाव प्रचार करते दिखाई दे सकती हैं. यही नहीं श्रीकला रेड्डी आज पीएम मोदी के साथ बीजेपी की जनसभा में मंच भी साझा कर सकती हैं.
इससे पहले श्रीकला रेड्डी ने बहुजन समाज पार्टी ज्वाइन की थी, जिसके बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन्हें जौनपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था. लेकिन, अचानक चीजें बदली और उनका टिकट काटकर बसपा ने मौजूदा सांसद श्याम सिंह यादव को ही टिकट दे दिया है. धनंजय सिंह ने बसपा पर धोखा देने का आरोप लगाया लेकिन, बसपा की ओर से सफाई दी गई कि श्रीकला रेड्डी ने खुद ही चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था.
इसके बाद मंगलवार को धनंजय सिंह ने भाजपा को समर्थन देने का एलान कर दिया और अपने समर्थकों से भाजपा प्रत्याशी कृपा शंकर को वोट देने को कहा. धनंजय सिंह के इस एलान के बाद बीजेपी के लिए जौनपुर की राहें आसान हो गई हैं. इस सीट पर 2019 में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था.
BJP के 'फेक वीडियो' पर भड़कीं मायावती, कहा- मेरी अपील है लोग ध्यान न दें