UP Politics: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी दल अपनी रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं. वहीं उत्तर प्रदेश की राजनीति में भी बीजेपी के किले को ध्वस्त करने के लिए विपक्षी दल अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं. आज गुरुवार (16 मार्च) को मैनपुरी (Mainpuri) में सपा नेता वोट सिंह यादव के यहां श्रीमद् भागवत कथा में पहुंचे समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यूपी में बनने वाले महागठबंधन पर भी प्रतिक्रिया दी है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महागठबंधन को लेकर कहा कि रणनीति क्या बनेगी हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता अपनी राय रखेंगे, उसके बाद हम उसी दिशा में चलेंगे. क्योंकि 2024 का चुनाव महत्वपूर्ण है और इसलिए महत्वपूर्ण है कि उत्तर प्रदेश को दिशा तय करनी है. उत्तर प्रदेश ने ही प्रधानमंत्री बनाए हैं और उत्तर प्रदेश को ही आज पीछे छोड़ दिया है. यह सरकार कह रही है कि केवल 100 में 4 लोग बेरोजगार हैं क्या यह सच है.
बीजेपी सच नहीं सुनना चाहती
इस दौरान ही अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सच नहीं सुनना चाहती. अगर कोई लोकतंत्र में और खासकर हमारा पत्रकार भाई अगर कोई सही खबर चलाना चाहेगा तो बीजेपी के लोग प्रशासन को इशारा कर देंगे कि इसे जेल भेज दो, झूठे मुकदमे लगा दो. संभल में एक पत्रकार ने एक मंत्री से केवल यही तो सवाल पूछा था कि हमारे क्षेत्र में जो विकास के वादे किए थे वे पूरे क्यों नहीं कर रहे हैं, उसे जेल भेज दियाय क्या यह लोग संविधान और कानून से चल रहे हैं?"
बीजेपी सरकार में 100 माफियाओं की सूची कभी नहीं आएगी
वहीं अखिलेश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में 100 माफियाओं की सूची कभी नहीं आएगी. 10 माफियाओं की सूची कभी नहीं आएगी. इसलिए नहीं आएगी क्योंकि जब भी सूची जारी होगी उसमें भारतीय जनता पार्टी के लोग सबसे ज्यादा होंगे. बता दें कि मैनपुरी की करहल विधानसभा के ग्राम अंगोथा नगरिया में कथा में पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव पूर्व विधायक राजू यादव सपा जिला अध्यक्ष भी पहुंचे.