Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव अब अपने आखिरी चरण की ओर बढ़ गया है. सातवें चरण में यूपी की 13 सीटों पर वोटिंग होनी है, जिसके बाद अब सबकी निगाहें 4 जून पर टिकी हैं जब वोटों कि गिनती शुरू होगी. ऐसे में पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ से जीत के दावे किए जा रहे हैं. यूपी सरकार में मंत्री और मैनपुरी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी जयवीर सिंह दावा किया है आखिरी चरण में बीजेपी सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी. 


मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि यूपी में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में 13 सीटों के लिए मतदान होगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इन सभी 13 की 13 सीटों को जीत कर कमल खिलाने का काम करेंगी. वहीं उन्होंने विपक्ष द्वारा संविधान खत्म करने के आरोपों पर भी पलटवार किया और कहा कि बीजेपी ने बार बार दोहराया है कि हम न संविधान में कोई बदलाव करेंगे और न आरक्षण में छेड़छाड़ बर्दाश्त करेंगे. 



400 पार के नारे पर दी सफाई
लोकसभा चुनाव में बीजेपी में 400 पार का नारा दिया, जिसके बाद विपक्षी दलों ने नेरैटिव सेट कर दिया कि बीजेपी 400 से ज्यादा सीटें इसलिए लाना चाहती है क्योंकि बीजेपी संविधान बदलना चाहती है. जिसके बाद दूसरा-तीसरा चरण आते-आते ये मामला और गरमा गया. जिसके बाद पीएम मोदी समेत तमाम बड़े नेता भी इस पर सफाई दे चुके हैं. 


जयवीर सिंह ने कहा,'हम लोगों के चार सौ पार का नारा दिया है जिसे तोड़-मरोड़कर ये कहा जा रहा है कि हम लोग संविधान खत्म कर देंगे, हम आरक्षण खत्म कर देंगे. जबकि माननीय प्रधानमंत्री ने बार-बार कहा है कि इंडिया गठबंधन निश्चित रूप से ओबीसी और दलितों का आरक्षण धर्म के आधार पर मुस्लिमों को देने का काम किया है, जबकि बीजेपी संकल्पित है कि न तो संविधान को कुछ होगा और धर्म के आधार पर आरक्षण देने देंगे. जो आरक्षण था..है..और रहेगा. 


इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि चार जून को ये सब लोग बैठकर ये देखेंगे कि किसके सिर क्या ठीकरा फोड़ा जाए. क्योंकि उन्हें सफलता मिलने वाली नहीं है. देश की जनता ने इन्हें नकार दिया है और इन्हें सत्ता की चाबी मिलने वाली नहीं है. इस लिए ये बैठकर अपनी हार का ठीकरा किसके सिर फोड़ा जाए, इसका चिंतन और मंथन करेंगे. और जो सबसे कमजोर गठबंधन में दिखाई देगा उसी के सिर ठीकरा फोड़ दिया जाएगा.  


आज बुलडोजर उनकी छाती रौंद रहा है', अफजाल अंसारी के गढ़ में गरजे सीएम योगी