योगी के मंत्री ने दिया 500 पार का नारा, इजरायल-हमास के युद्ध का भी किया जिक्र
UP Lok Sabha Elections 2024: कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा कि PM मोदी ने यह सुनिश्चित किया की देश में एक भी व्यक्ति भूखा न रहे. इसी के चलते गरीब कल्याण अन्न योजना को बढ़ा दिया गया है.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी 400 पार का नारा लगा रही है. इसी बीच योगी के मंत्री ने बीजेपी के लिए 500 पार का नारा लगाया है. योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने एक चुनावी सभा में अपने कार्यकर्ताओं से 500 पार का नारा लगवाकर जीत का दंभ भरा. वहीं कैबिनेट मंत्री ने अपने भाषण में ओसामा बिन लादेन और इजरायल हमास के युद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि भारत के शक्तिशाली देश होने का ही परिणाम है कि आज पूरे विश्व में इंडिया का डंका बज रहा है.
बता दें कि बस्ती जिले के महादेवा विधानसभा के बोकनर गांव में स्थित निजी मैरज हाल में भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी, जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने संबोधित किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं के संबोधित करते हुए योगी के मंत्री ने बीजेपी का विजय शंखनाद किया. कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में कहा कि देश में चार सौ पार नहीं अब 500 पार के साथ भारतीय जनता पार्टी सरकार बनने जा रही है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा की आज प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर हुई है. जिससे प्रदेश में निवेश भी आया है, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह सुनिश्चित किया की देश में एक भी व्यक्ति भूखा न रहे. इसी के चलते गरीब कल्याण अन्न योजना को बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा पीएम मोदी के नेतृत्व में आज आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाती है. उन्होंने कहा कि हम जो कहते हैं वह करते हैं. राम मंदिर और धारा 370 इसके उदाहरण हैं.
बीजेपी नेता ने कहा कि हमारा भारत दुनिया की नजरों में कमजोर भारत नहीं रहा है. हम किसी को छेड़ेंगे नहीं लेकिन अगर कोई हमें छेड़ता है तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं. उज्जवला योजना के तहत घर-घर सिलेंडर पहुंचा दिए हैं, इसके साथ ही गांव में बिजली देने का काम किया है. आगे आने वाले समय में एक भी ऐसे परिवार नहीं बचेगा जिसके पास अपनी छत नहीं होगी, सबको पक्का घर मिलेगा.
जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने कहा 2024 का चुनाव देश-दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र है. इसके साथ ही कौतुहल और आश्चर्य का विषय भी. कौतुहल और आश्चर्य इस बात का विषय लेकर है कि विरोध उस हद तक जा चुका है कि भारत विरोधी तत्वों का ध्रुवीकरण हो रहा है. पूरी लड़ाई राष्ट्र सापेक्ष और राष्ट्र निरपेक्ष के बीच सिमटती हुई दिखाई दे रही है. उन्होंने कहा कि साढ़े चार वर्ष तक वह आस्था में खलल नहीं डाल पाए. इन परिस्थितियों में बीजेपी के प्रत्येक बूथ अध्यक्ष का दायित्व बनता है कि वह प्रधानमंत्री मोदी के उस संकल्प के साथ जुड़े जिस संकल्प के साथ पीएम मोदी ने कहा था बूथ जीता तो चुनाव जीता.
‘नेता जी नहीं हैं लेकिन…‘, शिवपाल यादव के बयान पर पीएम मोदी ने मुलायम सिंह को किया याद