Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश में पांच चरणों की वोटिंग समाप्त हो चुकी और दो चरण बाकी है, ऐसे में सभी की नजरें चार जून पर लगी हुई है जब मतगणना होगी. यूपी में बीजेपी और सपा-कांग्रेस गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है ऐसे में ऊंट किस करवट बैठेगा ये कहना फिलहाल मुश्किल हैं. राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर का दावा है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. वहीं सोशल एक्टिविस्ट लक्ष्मण यादव ने चौंकाने वाले दावे किए हैं.
राजनीति विश्लेषक प्रशांत किशोर का दावा है कि देश में एक बार फिर से मोदी सरकार आने वाले है. हालांकि इस बार बीजेपी की सीटें कम हो सकती है ये आंकड़ा 270 के आसपास रह सकता है लेकिन, नरेंद्र मोदी तीसरी बार भी प्रधानमंत्री बनेंगे.
यूपी को लेकर चौंकाने वाले दावे
यूपी की 80 सीटों को लेकर उनका दावा है कि बीजेपी को 2014 में 71 सीटें मिली थी, जो 2019 में घटकर 62 रह गई. वहीं 2024 में अगर 20 सीटों का नुकसान होता है तो भी विपक्ष भाजपा को ज्यादा नुकसान नहीं कर पाएगा. वहीं दूसरी तरफ सामाजिक कार्यकर्ता लक्षण यादव का आंकलन प्रशांति किशोर से एकदम अलग है.
लक्ष्मण यादव ने यूट्यूब चैनल यूपी तक से बात करते हुए दावा किया कि यूपी में बीजेपी को बड़ा झटका लग सकता है. उनके आंकलन के मुताबिक यूपी में बीजेपी की 50 से कम सीटें आ सकती है जबकि इंडिया गठबंधन 30 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल कर सकता है.
उन्होंने दावा किया कि बीजेपी को प्रदेश की चालीस सीटों पर सपा-कांग्रेस गठबंधन से कड़ी टक्कर मिल रही है. इंडिया गठबंधन कम से कम 20 सीटें तो जीत ही रहा है जबकि करीब 40 सीटों पर पार्टी फंसी हुई दिख रही है. लक्ष्मण यादव ने ये भी दावा किया इस बार बीजेपी 200 से भी कम सीटों पर सिमट सकती है. बीजेपी की राजस्थान, गुजरात, बिहार, यूपी और झारखंड में सीटें कम हो रही हैं.
अपने बुरे दौर में भी यहां मजबूत है बसपा, मायावती के साथ चट्टान की तरह खड़े जाटव