Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रायबरेली में अपने भाई और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लिए चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. प्रियंका दिन-रात में क्षेत्र में कई नुक्कड़ सभाएं कर रही हैं और लोगों से अपने परिवार के सौ साल पुराने रिश्ते का जिक्र कर उनसे कनेक्ट करने की कोशिश में जुटी हैं. इसी बीच उनकी बेहद दिलचस्प तस्वीर सामने आई जब माइक नहीं होने पर भी उन्होंने गाड़ी की छत पर खड़े होकर लोगों को संबोधित किया.
रायबरेली में प्रियंका गांधी की इस नुक्कड़ सभा का वीडियो सोशल मीडिाय पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो माइक नहीं होने पर भी पूरे दम के साथ जनसभा कर रही हैं और लोगों के बीच में गाड़ी की छत पर खड़े होकर भाषण देते नज़र आ रही हैं. यही नहीं ग्रामीणों ने मोबाइल की टॉर्च जलाकर उनका अभिवादन किया.
प्रियंका गांधी ने बिना माइक दिया भाषण
प्रियंका गांधी ने इस दौरान मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि "आपकी पुरानी परंपरा रही है..आप हमेशा लोकतंत्र के लिए लड़े हो. आज़ादी से पहले 103 साल पहले यहां की जनता, यहां के किसानों ने आंदोलन किया अंग्रेजों के खिलाफ. आपकी परंपरा रही है क्योंकि आप जागरुक हो.. आपने हमेशा इस देश की राजनीति की दिशा दिखाई और बनाई है."
प्रियंका गांधी का ये वीडियो यूपी कांग्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया गया है. इसे लेकर कांग्रेस पार्टी ने कहा, 'रायबरेली में प्रियंका गांधी का अनूठा रूप देखकर तालियों और नारों से गूंजा बछरावां. रात में माइक न होने पर लोगों के बीच गाड़ी की छत पर खड़े होकर प्रियंका गाँधी ने दिया जोरदार भाषण. ग्रामीणों ने मोबाइल की टॉर्च जलाकर किया अभिवादन. प्रियंका गाँधी जी ने कहा कि रायबरेली ने हमेशा लोकतंत्र के लिए संघर्ष को रास्ता दिखाया है. अब लोकतंत्र के सिपाही राहुल गांधी जी यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. आप सबको उन्हें भारी समर्थन देना है.'
प्रियंका गांधी की इस जनसभा पर समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा, 'देर रात प्रियंका गांधी रायबरेली में दहाड़ रही हैं ऐसे में बीजेपी का सूपड़ा साफ होना तय है. INDIA गठबंधन देश में बड़े परिवर्तन की ओर चल पड़ा. दक्षिण भारत के बाद उत्तर भारत से भी बीजेपी का सफाया तय हो गया है.'
तीसरे चरण की वोटिंग के बाद अखिलेश यादव ने पेश किया 'हार का घोषणा पत्र', जनता को समझाई 'क्रोनोलॉजी'