'मायावती को डरा दिया गया है..उन्हें लड़ना चाहिए..' बोले- राम गोपाल यादव
Lok Sabha Elections 2024: सपा सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि मायावती को सीबीआई और ईडी के जरिए डराया जाता है. मायावती को अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए लड़ना चाहिए.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव ने बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मायावती को बीजेपी ने सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स का डर दिखाकर चुप करा दिया है. मायावती को ऐसा नहीं करना चाहिए था, अपनी पार्टी को मजबूत रखने के लिए उन्हें लड़ना चाहिए था.
सपा सांसद ने भारत समाचार से बातचीत में बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर खुलकर बात की और ये भी कहा कि आकाश आनंद ने जो भी कहा वो सही था. मायावती को उन्हें पद से हटाना नहीं चाहिए था. रामगोपाल यादव ने कहा, "सीबीआई, इनकम टैक्स, ईडी इनके लोग उलटे सीधे पेपर दिखाकर उन्हें (मायावती) घबरा देते हैं कि तुम जिंदगी भर जेल से बाहर नहीं आ पाओगी...उन्होंने डरा लिया गया है और कोई बात नहीं है."
आकाश आनंद पर बोले राम गोपाल यादव
आकाश आनंद को बसपा के नेशनल कॉर्डिनेटर पद से हटाने पर राम गोपाल यादव ने कहा कि भतीजे (आकाश आनंद) ने सही बात कह दी थी, भाषा में थोड़ी त्रुटि हो सकती है. अभी नया लड़का है लेकिन, उसने बात एकदम सही कही थी. उसमें कुछ भी गड़बड़ नहीं था. बीजेपी के डर से उन्हें भी हटा दिया. राजनीति में कोई आता है तो शुरू-शुरू में एक दो गलतियां हो जाती है फिर वो बड़ा नेता भी बन जाता है. बहनजी को उन्हें हटाना नहीं चाहिए था.
बहुजन समाज पार्टी बीजेपी की बी टीम की तरह काम रही है. इस सवाल के जवाब में सपा सांसद ने कहा, इसलिए तो उनकी (मायावती) पार्टी खत्म हो रही है. लोग समझते हैं बहनजी बीजेपी की मददगार हो गईं है. उन्हें अपनी पार्टी को मजबूत रखना चाहिए, लड़ना चाहिए था.
दरअसल बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी की कई सीटों पर ऐसे प्रत्याशियों को उतारा है जिससे समाजवादी पार्टी के वोट कटने की आशंका जताई जा रही है. इसका असर चुनाव में भी देखने मिलेगा. इससे पहले यूपी विधानसभा चुनाव में भी बसपा की इसी रणनीति की वजह से कई सीटों पर सपा को हार का सामना करना पड़ा था.
स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर अखिलेश का रिएक्शन मायावती को नहीं आया रास! कर दी बहुत बड़ी मांग