Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश में पश्चिमी यूपी की आठ सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है. इन सीटों पर चुनाव प्रचार का शोर भी थम गया है. वोटिंग में अब 24 घंटे से भी कम समय बचा है ऐसे में यूपी की सहारनपुर सीट से सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी इमरान मसूद ने बड़ी चाल चल दी है, जिसे नाराज राजपूत समाज को अपनी ओर करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.
पश्चिमी यूपी में इन दिनों क्षत्रिय समाज की नाराजगी ने भारतीय जनता पार्टी की मुश्किलों को बढ़ाया हुआ है. कभी बीजेपी को कोर वोटर रहा क्षत्रिय समाज इन दिनों खुलकर भाजपा का विरोध कर रहा है. पिछले कुछ दिनों में इस क्षेत्र में क्षत्रिय समाज ने कई बैठकें करते हुए ये साफ किया कि वो भाजपा के पक्ष में वोट नहीं करेंगे और उसे हराने के लिए वोट करेंगे.
इमरान मसूद ने चली बड़ी चाल!
राजपूत समाज की नाराजगी को देखते हुए अब इंडिया गठबंधन इस समाज पर डोरे डालने की कोशिश में जुट गया है. सहारनपुर में चुनावी प्रचार का शोर थमने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद ने क्षत्रिय समाज को लेकर ऐसा पोस्ट किया जो सुर्खियों में आ गया है. मसूद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, 'राजपूत समाज व सर्वसमाज द्वारा मिले स्नेह एवं समर्थन के लिए ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं'
बुधवार को प्रियंका गांधी ने सहारनपुर में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो किया था. इस रोड शो में भी बड़ी संख्या में राजपूत समाज के लोग शामिल हुए थे. सिर पर केसरिया रंग की पगड़ी पहनकर बड़ी संख्या में राजपूत समाज के लोग देखे गए, जो बीजेपी के लिए परेशानी वाली बात हो सकती है. इन लोगों के तेवर बता रहे हैं कि इस बार क्षत्रिय समाज भाजपा के बख्शने के मूड में नहीं है.
पश्चिमी यूपी में राजपूत समाज ने एलान किया है कि वो इस बार भाजपा के विरोध में खड़े मज़बूत प्रत्याशी के समर्थन में ही वोट करेंगे. यूपी तक से बातचीत करते हुए राजपूत समाज के युवाओं ने कहा कि इस बार वो कांग्रेस का हाथ मजबूत करने का काम करेंगे.