UP Survey: देश में लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां हर पार्टी जोर-शोर कर रही है. हालांकि अभी लोकसभा चुनाव में करीब एक साल का वक्त बचा हुआ है. लेकिन देश में बीजेपी (BJP) के खिलाफ विपक्ष ने गठबंधन कर मोर्चाबंदी करने का प्रयास तेज कर दिया है. हालांकि बीते दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी में समाचार चैनल टॉइम्स नाऊ नवभारत के जन गण का मन ने भी एक सर्वे किया है. सर्व में विपक्ष को एक ओर झटका लगते नजर आ रहा है.
जन गण का मन द्वारा कराए गए सर्वे की मानें तो देश में अगर अभी लोकसभा चुनाव होते हैं तो बीजेपी को यूपी में 68 से 72 सीट मिलने की संभावना है. सर्वे के आंकड़ों पर गौर करें तो बीजेपी को राज्य में 50.30 फीसदी वोट मिलते नजर आ रहे हैं. वहीं अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा अभी भी दूसरे नंबर पर बनी हुई है. सर्वे में सपा को चार से आठ सीट मिलने की अनुमान लगाया गया है, जबकि 29.20 फीसदी वोट मिलते नजर आ रहे हैं.
UP Weather Update: यूपी के इन जिलों में आज होगी बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत, जानिए आपके इलाके का हाल
ये पार्टियां साफ
इसके अलावा बीएसपी का वोट केवल 6.90 फीसदी रहने की बात सर्वे में कही गई है. सर्वे में शून्य से एक सीट मिलने की संभावना जताई गई है. इस सर्वे में कांग्रेस को यूपी भी झटका मिलते नजर आ रहा है. विधानसभा चुनाव में बड़ी हार के बाद अब सर्वे में कांग्रेस को 5.70 फीसदी वोट मिलने की बात कही गई है. जबकि राज्य में कांग्रेस को एक से दो सीट मिलने की संभावना जताई गई है. वहीं अन्य को सर्वे में 7.90 फीसदी वोट और तीन से चार सीट मिलने की बात आंकड़ों में कही गई है.
यानी बीते दो लोकसभा चुनावों के रिजल्ट को बीजेपी राज्य में फिर से दोहराती नजर आ रही है. राज्य में 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन को 73 सीट और 2019 के लोकसभा चुनाव में 66 सीट मिली थी. अब अगर सर्वे के आंकड़ों को पर गौर करे तो पार्टी फिर से राज्य में अपना पिछला प्रदर्शन दोहराते हुए नजर आ रही है. बता दें कि बीते दिनों में कई सर्वे आए हैं, जिनमें बीजेपी को बड़ी जीत मिलती नजर आ रही है.