UP News: देश के पांच राज्यों में हुए चुनाव में बीजेपी ने हिंदी पट्टी के तीन राज्यों में शानदार जीत दर्ज की है. इस चुनाव के बाद अब सभी की नजरें लोकसभा चुनाव 2024 पर हैं. इसी बीच टाइम्स नाउ ने ईटीजी रिसर्च के साथ मिलकर देशभर के लोगों की राय जानी है. 13 दिसंबर को जारी हुए इस सर्वे के आंकड़ों के अनुसार एनडीए गठबंधन I.N.D.I.A गठबंधन पर काफी मजबूत नजर आ रहा हैं. अगर यूपी में आज लोकसभा चुनाव होते हैं तो सर्वे के अनुसार फिर से एनडीए सत्ता में वापसी कर रही है.


यूपी की 80 लोकसभा सीटों को लेकर टाइम्स नाउ-ईटीजी सर्वे में फिर से एनडीए को सबसे अधिक सीटें मिलने का अनुमान है. इस सर्वे के अनुसार यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 70-74 सीट मिलने का अनुमान है और वहीं इंडिया गठबंधन को 4-8 सीट मिलने की संभावना है. इसके अलावा बीएसपी को 0-1 सीट मिलने का अनुमान है और अन्य के खाते में 1-3 सीट आ सकती हैं. इस सर्वे ने विपक्षी दलों की धड़कनें तेज कर दी हैं.


लगातार तीसरी बार NDA का सत्ता में आने का अनुमान


अगर इस सर्वे के अनुसार एनडीए और I.N.D.I.A गठबंधन के प्रदर्शन की बात करें तो सर्वे में लगातार तीसरी बार एनडीए का सत्ता में आने का अनुमान है. टाइम्स नाउ-ईटीजी सर्वे में एनडीए को 319 से 339, इंडिया गठबंधन को 148-168 को सीट मिली रही हैं. इसके साथ ही बाकी दलों में वाईएसआरसीपी को 24-25 सीट मिलने का अनुमान है.


क्या था यूपी में 2019 के चुनाव का रिजल्ट


बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए (बीजेपी और अपना दल) ने यूपी की 80 सीटों में से 68 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसके साथ ही महागठबंधन (बसपा, सपा और राष्ट्रीय लोकदल) को इस चुनाव में 17 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके अलावा यूपी की एक सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी.


UP News: बांदा महिला जज की CJI ने सुनी गुहार, चिट्ठी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट से मांगी रिपोर्ट