स्वामी प्रसाद मौर्य को रास नहीं आया मायावती का फैसला, कहा- 'डेढ़ साल बाद उनको लगा...'
Swami Prasad Maurya News: बसपा सुप्रीमो मायावती ने आकाश आनंद को दोनों महत्वपूर्ण पदों से हटाते हुए उन्हें अपरिपक्व बताया था, जिसपर स्वामी प्रसाद मौर्य ने सवाल उठाए हैं.
Swami Prasad Maurya on Akash Anand: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को अपने उत्तराधिकारी और पार्टी प्रटी के नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटा दिया है. जिस पर स्वामी प्रसाद मौर्य की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि मायावती को अब डेढ़ साल बाद पता चला है कि आकाश आनंद अपरिपक्व हैं.
दरअसल बसपा सुप्रीमो मायावती ने आकाश आनंद को दोनों महत्वपूर्ण पदों से हटाते हुए उन्हें अपरिपक्व बताया था. जिसे लेकर राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने मायावती पर ही सवाल उठाए और बसपा सुप्रीमो को ही अपरिपक्व बता दिया. उन्होंने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि "डेढ़ वर्ष बाद मायावती को लगा है आकाश आनंद इम्योच्योर (अपरिपक्व) है. लेकिन, आकाश आनंद को जिम्मेदारी देने में ही मायावती का निर्णय अपरिपक्व था."
मायावती के फैसले पर बोले मौर्य
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि बसपा ने आकाश आनंद को भाजपा के खिलाफ दिए गए बयान की वजह से हटाया है. उन्होंने कहा कि आकाश आनंद को हटाए जाने की असल वजह हाल में भाजपा को लेकर उनका दिया गया बयान बना है. इस दौरान उन्होंने ईवीएम और नीरव मोदी को लेकर भी भाजपा को घेरा.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने नीरव मोदी के एक बयान का जिक्र करते हुए कहा, कि अधिकतर पैसा तो भाजपाईयों ने ही डकारा है. वहीं ईवीएम पर सवाल उठाते हुए मौर्य ने निशाना साधा और कहा कि टेक्नोलॉजी है इसमें कुछ भी सम्भव है.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने जिस तरह से बीच चुनाव में आकाश आनंद को सभी पदों से हटाया है उसे लेकर विपक्षी दलों द्वारा कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि आकाश आनंद ने जिस आक्रामक अंदाज से भाजपा को घेरा था वो मायावती को पसंद नहीं आया. वहीं बसपा सुप्रीमो की इस कार्रवाई पर आकाश आनंद की भी प्रतिक्रिया आई है उन्होंने मायावती के फैसले को सिर माथे पर रखते हुए कहा कि उनके संघर्ष की वजह से बहुजन समाज ने सम्मान से जीना सीखा है.