UP Politics: जिला अध्यक्षों को BJP सिखाएगी डेटा मैनेजमेंट, 18 जनवरी को विशेषज्ञ लेंगे क्लास, 2024 पर फोकस
Uttar Pradesh News: मतदाताओं के साथ, योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों का आंकड़ा जुटाया जाएगा. जातीय समीकरण और उनकी आर्थिक स्थिति का भी डेटा जुटाया जाएगा.
Uttar Pradesh News: विधानसभा चुनाव में लगातार दूसरी जीत के बाद उत्तर प्रदेश में बीजेपी (UP BJP) अब लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) की तैयारियों में जुट गई है. इस जीत से कार्यकर्ताओं और नेताओं में खासा उत्साह है. पार्टी के बड़े नेता अभी से रणनीति बना रहे हैं. लगातार मंथन चल रहा है और पिछली बार की हारी सीटों पर ज्यादा फोकस है. उन सीटों पर भी ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है जहां कम अंतर से जीत मिली थी. पार्टी पूरे प्रदेश में एक्टिव हो गई है. राज्य में पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 14 सीटों पर हार मिली थी.
यूपी बीजेपी अपने सभी जिला अध्यक्षों को डेटा मैनेजमेंट (Data Management) सिखाएगी. इसके लिए 18 जनवरी को विशेषज्ञ क्लास लेंगे. इसके साथ ही पार्टी योजनाओं के लाभार्थियों (Beneficiaries) का अध्ययन करेगी.
जातीय समीकरण पर नजर
मिशन 2024 के लिए तैयारी करते हुए बीजेपी ने जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों की क्लास लगाने का फैसला किया है. इसमें प्रदेश भर के जिला अध्यक्षों को डेटा प्रबंधन सिखाया जाएगा. मतदाताओं के साथ, प्रदेश की योगी आदित्यनाथ और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों का भी आंकड़ा जुटाया जाएगा. मतदाताओं के जातीय समीकरण और उनकी आर्थिक स्थिति का भी डेटा जुटाया जाएगा.
सभी 80 सीटें जीतने का लक्ष्य
बता दें कि बीजेपी बूथ मैनजमेंट को अपनी ताकत मानती रही है. पार्टी अब प्रदेश में 80 लोकसभा सीटें जीतने के लक्ष्य के लिए मतदाताओं और योजनाओं के लाभार्थियों पर फोकस करेगी. यह हाल ही में हुई राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष की बैठक में तय हुआ था. वहीं प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 20 जनवरी को यूपी दौरे पर जा सकते हैं. इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह का भी दौरा हो सकता है.