Uttarakhand Lok Sabha Chunav 2024: उत्तराखंड में बीजेपी पांचों लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने को लेकर पूरे जोश और जज्बे के साथ चुनाव प्रचार में जुट गई है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव प्रचार का मोर्चा संभाल लिया है. 4 अप्रैल गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) पिथौरागढ़ दौरे पर पहुंचे, जहां सीएम धामी ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया. 


पिथौरागढ़ में सीएम धामी ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. सीएम धामी ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा के पिथौरागढ़ आने पर स्वागत किया. सीएम धामी ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक लगातार संगठन का अपने विस्तार कर रही है. सीएम धामी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के बिना भारतीय राजनीति की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. सीएम धामी ने कहा कि, हम सभी को जेपी नड्डा से प्रेरणा मिलती है.


"400 पारा सिर्फ नारा नहीं"
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, जेपी नड्डा ने एक नारा दिया है अबकी बार 400 पार, ये केवल एक नारा नहीं है. ये एक नए भारत की, विकसित भारत की और मोदी की गारंटी की चाबी है. उस चाबी को हम सबको संभाल कर रखना है. सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतने जा रही है. सीएम धामी ने कहा कि इस बार चर्चा ये नहीं है कि सरकार किसकी बनने वाली है बल्कि चर्चा से बीजेपी की 400 से अधिक कितनी सीटें आने वाली है. 


सीएम धामी ने कहा कि इस बार सबको पता है कि नरेंद्र मोदी की सरकार बनने वाली है. एनडीए की सरकार बनने वाली है, भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने वाली है. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, दुष्यंत गौतम, अल्मोड़ा लोकसभा प्रत्याशी अजय टम्टा, तमाम पार्टी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहें.


ये भी पढ़ें: Bareilly Income Tax Raid: रमेश गंगवार के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स टीम ने मारा छापा, 24 घंटे बाद भी जांच जारी