Lok Sabha Election 2024: करन महरा ने बीजेपी को बताया वाशिंग मशीन, कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं का जिक्र कर साधा निशाना
Lok Sabha Elections 2024: उत्तराखंड में इन दिनों कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं का सिलसिला बढ़ गया है. ऐसे में कांग्रेस अब बीजेपी को लेकर सवाल उठा रही हैं.
Uttarakhand Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही सभी राजनीतिक दलें तैयारियों में जुट गई हैं. इसके साथ ही आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरे पर जमकर वार कर रहे हैं और उन पर आरोप लगा रहे हैं. ऐसे में उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बीजेपी को वाशिंग मशीन बताया है. करन माहरा का कहना है की बीजेपी जिनको लगातार भ्रष्टाचारी बताती रही है उनको ही पार्टी में शामिल कर रही.
करन महरा ने कहा कि हमारे सामने कई उदाहरण मौजूद हैं, जैसे राजेंद्र भंडारी को लेकर बीजेपी कितना हल्ला मचाती थी, लेकिन आज वह बीजेपी के साथ आ चुके हैं. ऐसे ही बीजेपी कई नेताओं को भ्रष्टाचारी बताती रही है, लेकिन वक्त आने पर उनको ही बीजेपी में शामिल करा लिया. बीजेपी वाशिंग मशीन बनी हुई है, जिसमे भ्रष्टाचारी धूल कर पाक साफ हो जाते हैं. उनके खिलाफ चल रही तमाम जांचे खत्म हो जाती है या बंद पड़ जाती है.
करन महरा का बीजेपी पर हमला
उत्तराखंड में इन दिनों कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं का सिलसिला बढ़ गया है. ऐसे में कांग्रेस अब बीजेपी को लेकर सवाल उठा रही हैं. हाल ही में कांग्रेस के सिटिंग विधायक राजेंद्र भंडारी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए, जिसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष करन महारा का कहना है कि बीजेपी डर दिखाकर डरा रही है. मुकदमों और जेल जाने के डर से ही कांग्रेस नेता पार्टी छोड़ रहे हैं.
''ईडी, सीबीआई का डर दिखाकर...''
वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के इस बयान पर कि कांग्रेस के और भी नेता बीजेपी के संपर्क में हैं करन महारा ने बीजेपी को घेरा. उन्होंने कहा कि ऐसा कौन नेता है उन्हें बीजेपी बताए. आगे उन्होंने कहा कि अगर कोई है भी तो वो डरा होगा या उसकी फाइल भी बीजेपी के पास होगी. जेल जाने का डर होगा, तभी वह ऐसा कदम उठाएगा. उन्होंने कहा कि ईडी सीबीआई का डर दिखा कर नेताओं से पार्टी ज्वाइन कराई जा रही है. बीजेपी का चल चरित्र जनता के सामने जाहिर हो चुका है.
बीजेपी में जाने के लिए कांग्रेस के नेताओं में होड़ मची है. एक के बाद एक नेता लगातार बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी इशारा दिया है कि कई और कांग्रेस के बड़े नेता बीजेपी के संपर्क में हैं और जल्द पार्टी ज्वाइन करेंगे. कांग्रेस के कुछ विधायक बीजेपी में जा सकते हैं. इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.
ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Chunav: डिंपल यादव के खिलाफ अपर्णा यादव लड़ेंगी चुनाव? सपा सांसद ने साफ की तस्वीर