Lok Sabha Elections 2024: उत्तराखंड में हरिद्वार लोकसभा सीट काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है क्योंकि देश में सबकी नजर इस लोकसभा सीट पर बनी रहती है. हरिद्वार लोकसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस काबिज रही हैं. मौजूदा समय में हरिद्वार से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक हैं.


हरिद्वार लोकसभा सीट को कांग्रेस अपने कब्जे में करने के लिए हर प्रयास कर रही है. इस लोकसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सांसद रह चुके हैं और इस बार भी अपनी किस्मत हरिद्वार से आजमाना चाहते हैं. इसके लिए लगातार हरिद्वार के कई इलाकों में हरीश रावत दौरे कर रहे हैं, लेकिन अब कुछ कार्यकर्ताओं ने एक अलग ही मांग उठानी शुरू कर दी है. 


प्रियंका गांधी के हरिद्वार से लड़ने की मांग


हरीश रावत के अलावा यहां से कांग्रेस के दिग्गज नेता हरक सिंह रावत भी अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं जिसके चलते यह सीट असमंजस में फंसी हुई है. क्योंकि दो बड़े नेताओं की लड़ाई में कहीं एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी इस सीट पर काबिज न हो जाए इसके डर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अब यहां से प्रियंका गांधी को चुनाव लड़ाने की मांग की है. कांग्रेस के कई कार्यकर्ता चाहते हैं कि प्रियंका गांधी वाड्रा हरिद्वार से चुनाव लड़ें.


हरीश रावत ने क्या कुछ कहा?


प्रियंका गांधी को लेकर कई कार्यकर्ता मांग कर रहे हैं कि उन्हें हरिद्वार से चुनाव लड़ना चाहिए क्योंकि फिलहाल उत्तराखंड में एक भी महिला चेहरा कांग्रेस के पास मौजूद नहीं है. हरिद्वार से प्रियंका गांधी को चुनाव लड़ाए जाने को लेकर कई कार्यकर्ता लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. वहीं हरीश रावत का कहना है कि यह फैसला हाईकमान को लेना है कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा. हमें जहां से आदेश होगा हम वहां से चुनाव लड़ने जाएंगे. हाईकमान जिसे चाहे उसे टिकट दे सकता है. 


प्रियंका गांधी डाल सकती हैं असर?


प्रियंका गांधी अगर हरिद्वार से चुनाव लड़ती हैं तो न केवल हरिद्वार बल्कि गढ़वाल की कई सीटों पर प्रभाव डालेंगी. टिहरी लोकसभा और उत्तर प्रदेश की कई लोकसभा सीटों पर चुनाव के समय प्रियंका गांधी प्रभाव डाल सकती हैं. बहरहाल, ये तो अभी भविष्य के गर्भ में है कि हरिद्वार से कांग्रेस किसे अपना उम्मीदवार बनाएगी.


हालांकि, प्रियंका गांधी को लेकर जिस तरह से आवाज उठने लगी है उससे साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि अब कार्यकर्ता नहीं चाहते कि कांग्रेस किसी भी हाल में चुनाव में हार का सामना करे क्योंकि कुछ नेताओं की आपसी लड़ाई के चलते कांग्रेस को कई बार विधानसभा से लेकर लोकसभा तक हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में कार्यकर्ता चाहते हैं कि कोई बड़ा चेहरा यहां से आकर चुनाव लड़े ताकि नेताओं की आपसी लड़ाई में कांग्रेस का नुकसान न हो. 


ये भी पढ़ें- 


Vande Bharat Accident: मेरठ में वंदे भारत की चपेट में आकर मां और दो बेटियों की मौत, पति की आंखों के सामने हुआ दर्दनाक हादसा