Uttarakhand Lok Sabha Election Voting Date: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटें हैं. इन सभी सीटों पर एक ही दिन वोटिंग होगी. चुनाव की तारीखों का एलान होते ही प्रदेश में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं, दोनों दलों आगे की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. उत्तराखंड में केवल एक चरण में पांचों सीटों पर चुनाव होंगे.


7 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. पहले चरण की शुरूआत 23 मार्च से होगी. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. 19 अप्रैल से 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे और वोटों की गिनती 4 जून होगी. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल, दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 7 मई, चौथे चरण के लिए 13 मई, पांचवें चरण के लिए 20 मई, छठवें चरण के लिए 25 मई और अंतिम चरण के लिए एक जून को वोटिंग होगी.


पहले चरण में होगा उत्तराखंड में हर सीट पर चुनाव
उत्तराखंड में पहले चरण के दौरान चुनाव होंगे. पहले चरण के दौरान 20 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा. इसके बाद 27 मार्च तक नामांकन होगा. इसके बाद पहले चरण के दौरान 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी. इसके बाद 30 मार्च को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. जबकि पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी.


उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी. ऐसे में चुनाव बेहद दिलचस्प होगा. बीजेपी ने प्रदेश की सभी पाँच सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है. वहीं कांग्रेस की ओर से अभी तीन प्रत्याशियों के नाम का ही एलान हुआ है. उत्तराखंड की पांच सीटों में बीजेपी ने गढ़वाल लोकसभा सीट से राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी को मैदान में उतारा है. इनके साथ ही हरिद्वार सीट से त्रिवेंद्र सिंह रावत, नैनीताल से अजय भट्ट, अल्मोड़ा से अजय टम्टा और टिहरी लोकसभा सीट से माला राज्य शाह को टिकट दिया है. 


UP Bypolls 2024 Date: यूपी में विधानसभा की 4 सीटों पर उपचुनाव का एलान, जानिए कब होगी वोटिंग


तीन सीटों पर ही प्रत्याशी घोषित
दूसरी तरफ कांग्रेस की ओर से अभी तक तीन सीटों पर ही प्रत्याशी घोषित किए हैं. इनमें टिहरी गढ़वाल सीट से कांग्रेस ने पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला को टिकट दिया है. गढ़वाल सीट से गणेश गोंदिया और अल्मोड़ा सीट से प्रदीप टम्टा मैदान में होंगे. 


उत्तराखंड में पिछले दो बार से राज्य की सभी पांच सीटों पर बीजेपी का कब्जा रहा है. बीजेपी का दावा है कि इस बार सभी सीटों भाजपा की ही जीत होगी और बीजेपी इस बार लोकसभा की सभी सीटें जीत का हैट्रिक लगाएगी. वहीं कांग्रेस की कोशिश होगी कि इस बार अपना खाता खोलने की होगी.