Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव होने में अभी बहुत वक्त बाकी है, लेकिन उत्तराखंड (Uttarakhand) में सियासी पारा अभी से हाई होता नजर आ रहा है. बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) में जुबानी जंग तेज होती जा रही है. बीजेपी ने नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी पुरानी गलतियों से सबक नहीं ले रही है और फिर से वही गलती दोहरा रही है.
प्रदेश में कांग्रेस का होगा सूपड़ा साफ- बीजेपी
बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस अपनी पुरानी गलतियों से सबक नहीं ले रही है और उसी प्रकार की गलतियां दोबारा से दोहरा रही है. जिसके चलते एक बार फिर से कांग्रेस का सुपड़ा प्रदेश में साफ होगा और पांच सीटों पर एक बार फिर से बीजेपी का परचम लहराएगा. क्योंकि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता मुस्लिम यूनिवर्सिटी और जुम्मे की नमाज को लेकर अभी भी लगातार बयानबाजी कर रहे हैं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि उनकी इस प्रकार की बातों का कोई असर नहीं होगा. बल्कि उल्टा उनकी पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा और इसका खामियाजा वह पहले भी उठा चुके हैं. 2017 विधानसभा चुनाव में, 2019 लोकसभा चुनाव में और 2022 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस भुगत चुकी है. कांग्रेस को एक बार फिर से 2024 लोकसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. भट्ट का कहना है कि कांग्रेस जिस तरह के बयानबाजी प्रदेश में कर रही है यह उसके लिए ही घातक साबित होने वाली है.
देश को बांटने की राजनीति करती है बीजेपी- कांग्रेस
वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी जिस तरह की राजनीति कर रही है वह न तो प्रदेश के लिए सही है न देश के लिए सही है. बीजेपी देश और उत्तराखंड को बांटने की राजनीति कर रही है. कांग्रेस उत्तराखंड की सभी पांच लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी. कांग्रेस उनकी बांटने की राजनीति से इत्तेफाक नहीं रखती है.
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस मोहब्बत की दुकान खोलने जा रही है जिस पर लोगों को मोहब्बत बांटी जाएगी. अगर कांग्रेस से बीजेपी डरी हुई नहीं है तो क्यों निकाय चुनाव से भाग रही है? निकाय चुनाव कराए तो ये साबित हो जाएगा कि जनता किसे चाहती है. उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी की नीतियों से परेशान हो चुकी है.