(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP News: यूपी में मिशन 80 को पूरा करने में जुटी बीजेपी, रणनीति को सियासी धार देने वाराणसी में बड़ी बैठक संपन्न
UP News: यूपी की सभी सीटों पर जीत के लिए बीजेपी मिशन 80 पर तेजी से कम कर रही है. वाराणसी में प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में बड़ी बैठक संपन्न हुई जिसमें मिशन पूरा करने पर चर्चा हुई.
Varanasi News: लोकसभा चुनाव 2024 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. उत्तर प्रदेश में सभी सीटों पर जीत के लिए बीजेपी मिशन 80 पर तेजी से कम कर रही है. वाराणसी में प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में हुई बड़ी बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक अपने प्रचार अभियान को तेज करने का दिशा निर्देश दिया गया है.
22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर देशभर के मंदिर, धर्मस्थल व प्रमुख क्षेत्र में चलाए जा रहे स्वछता अभियान के बाद अब भारतीय जनता पार्टी फरवरी माह में ग्रामीण क्षेत्रों में गांव चलो अभियान की शुरुआत करेगी. इसके अलावा 25 जनवरी से ही आगामी लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट करने वाले नए मतदाताओं से जुड़े कई सम्मेलन भी आयोजित करेगी.
4 से 11 फरवरी तक गांव चलो अभियान
काशी क्षेत्र के बीजेपी मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने एबीपी लाइव से बातचीत में बताया कि प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में काशी में एक बड़ी बैठक को आयोजित किया गया. यह बैठक दो सत्र में आयोजित की गई जिसमें 25 जनवरी को आयोजित होने वाले नव मतदाता सम्मेलन को सफल बनाने के साथ-साथ 4 फरवरी से लेकर 11 फरवरी तक गांव चलो अभियान के लिए सभी कार्यकर्ताओं को तीन दिन तक प्रवास करने के लिए दिशा निर्देश दिया गया है. 25 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नव मतदाता सम्मेलन को वर्चुअल रूप से संबोधित भी करेंगे. निश्चित तौर पर आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी व सहयोगी दल 400 से अधिक सीट जीतेंगे और उत्तर प्रदेश में मिशन 80 का भी लक्ष्य जरूर पूरा होगा.
पन्ना प्रमुख के बलबूते जीतेंगे 2024 लोकसभा चुनाव
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने अपने शीर्ष नेतृत्व के साथ-साथ जिला स्तर, ब्लॉक स्तर, बूथ स्तर के बाद पन्ना प्रमुख कार्यकर्ताओं को भी सक्रिय कर दिया है. संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में पन्ना प्रमुख के बलबूते पार्टी जीत हासिल करेगी. इसलिए पन्ना प्रमुख को अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है और उनकी मेहनत लोकसभा चुनाव में बेहद अहम है. धर्मपाल सिंह ने बैठक में वोटर चेतना अभियान, नमो एप, विकसित भारत संकल्प यात्रा वॉल राइटिंग सहित कई संगठनात्मक अभियानों पर भी कार्यकर्ताओं से विस्तार पूर्वक चर्चा किया.
ये भी पढ़ें: Ram Mandir Opening: 'हिंदू विरोधी चेहरे को जनता को दिखा दिया', विपक्ष पर जमकर बरसे राज्य मंत्री कुंवर बृजेश