Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का दावा है कि यूपी में 80 में 79 सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत होगी, वहीं उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई सिर्फ एक क्योटो (वाराणसी) सीट पर है. जिस पर अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि चलो वो ये तो मान रहे हैं कि वाराणसी में हमारी जीत हो रही है. 


सीएम योगी आदित्यनाथ जब सपा अध्यक्ष के दावे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, चलो वो ये तो मान रहे हैं कि हम वाराणसी में जीत रहे हैं. इसके बाद वो गोरखपुर, मैनपुरी, कन्नौज और आजमगढ़ सीट को भी बीजेपी के हिस्से में बताने लगेंगे. सीएम योगी ने कहा कि हमने कन्नौज सीट पर भी पिछले चुनाव में जीत हासिल की थी और इस चुनाव में जीतेंगे वहीं आज़मगढ़ सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी की जीत हुई थी. 


सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर यूपी की सभी 80 सीटों को जीतने का दावा किया. उन्होंने कहा कि यूपी में 80 सीटों की जीत के आधार पर ही देश में एनडीए 400 के पार होगा. बीजेपी प्रदेश की सभी सीटों को जीतने जा रही है. 


अखिलेश यादव ने किया ये दावा
दरअसल सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार तमाम चुनावी सभाओं और इंटरव्यू में इस तरह का दावा करते देखे जा सकते हैं. सपा अध्यक्ष का कहना है कि यूपी में इस बार बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा. यूपी की 80 में से 79 सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत होगी और लड़ाई सिर्फ क्योटो में हैं. फूलपुर में भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बात करते हुए उन्होंने क्योटो का नाम लिया था. अखिलेश पीएम मोदी की वाराणसी सीट को क्योटो कहते हैं. 


लोकसभा चुनाव अब अपने आखिरी चरण की ओर बढ़ गया है. सातवें चरण में यूपी की 13 सीटों पर वोटिंग होनी है. इस चरण में पीएम मोदी की वाराणसी लोकसभा सीट और सीएम योगी गृहक्षेत्र की गोरखपुर सीट समेत महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर और रोबर्ट्सगंज में चुनाव होना है. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.


'मेरे लिए सत्ता नहीं...' अरविंद केजरीवाल के दावों के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान