Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की और से लगातार जातीय जनगणना का मुद्दा उठाया जा रहा है. राहुल गांधी हर मंच से इसकी बात कर रहे हैं. उनका दावा है कि अगर कांग्रेस की सरकार आई तो जातीय जनगणना लागू होकर रहेगी, जिस पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी भी तरह सत्ता में आने के लिए समाज को बांटने की खतरनाक कोशिश कर रही है. 


सीएम योगी ने लखनऊ में एक प्रेस वार्ता में राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, "कांग्रेस और INDI की मंशा अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ी जाति के अधिकारों पर डकैती डालना है. इसके लिए वे सरकार में आना चाहते हैं और जातीय जनगणना कराना चाहते हैं...जातीय जनगणना के आधार पर वे समाज को बांटना चाहते है."


जातीय जनगणना को लेकर लगाया आरोप
सीएम योगी ने आरोप लगाया कि वो पहले लोगों को विभाजित करेंगे और फिर उनके आरक्षण के अधिकार में जबरन बंदरबांट करने का काम किया जा रहा है और ये खतरनाक इरादा इनके द्वारा इस घोषणा पत्र में करने का प्रयास हो रहा है. हम सब जानते हैं कि कांग्रेस की मंशा हमेशा येन केन प्रकारेण सत्ता प्राप्त करने की रही है. वो देश की कीमत पर सत्ता को चाहते हैं. 


सीएम योगी ने कहा कि वे देश की कीमत पर सत्ता प्राप्त करना चाहते हैं. इसके लिए महिलाओं पर बर्बर अत्याचार करने के लिए तालिबानी प्रक्रिया को भारत में लागू करना चाहते हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व की सरकार ने देश की आधी आबादी को तीन तलाक की कुप्रथा से मुक्ति दिलाई लेकिन कांग्रेस उसका समर्थन करती है.  


सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, चाहे उत्तर हो दक्षिण हो पूर्व या पश्चिम हो सभी के ह्रदय में एक ही विचार है कि बीजेपी को जिताना है. ये पहला चुनाव होगा जिसके परिणाम के बारे में सारे आश्वस्त हैं क्योंकि मोदी जी ने देश के अंदर पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस पर ध्यान देखकर विकास पर ध्यान देकर जो काम किए हैं उसका लाभ देश आज प्राप्त कर रहा है.


कांग्रेस के घोषणा पत्र पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा 1970 के दशक में इंदिरा जी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था पर गरीबी नहीं हट पाये. पर मोदी जी ने हर तबके लिए बिना भेदभाव के काम किया है. 10 साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर लाये. दादी के नारे को पोता तोता की तरफ फिर से रट रहे हैं कि गरीबी एक झटके से हटा देगें.


Lok Sabha Elections 2024: RLD की वजह से कन्नौज से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव? जयंत चौधरी के करीबी के दावे ने चौंकाया