(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले एक्टिव हुए बीजेपी नेता, योगी के मंत्री ने विपक्षी दलों को बताया बरसाती मेंढक
Surya Pratap Shahi News: कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि पीएम मोदी लगातार विकास के लिए सक्रिय रहते हैं. जितना विकास पिछले 9 सालों में हुआ है, उतना उसके पहले के 50 सालों में नहीं हो सका था.
Azamgarh News: उत्तर प्रदेश (UP) के आजमगढ़ दौरे पर पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi) रविवार को नरौली में एक डायग्नोस्टिक सेंटर का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा सक्रिय पार्टी रहती है. लगातार काम करती रहती है. दूसरी राजनीतिक पार्टियां बरसाती मेंढक की तरह हैं, जो चुनाव आते ही सक्रिय हो जाते हैं.
शिव प्रताप शाही ने कहा कि विद्युतीकरण योजना से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों को अच्छादित किया गया है. आजमगढ़ में 7.30 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि दी गई है जो कि 6 हजार हर साल के हिसाब से अब तक करीब 14 सौ करोड़ रुपये होती है. इसके अलावा जिले में 1,20,000 से ज्यादा लोगों को शहरी और ग्रामीण मिलाकर छत मुहैया कराई गई है. 110 करोड़ की लागत से विश्वविद्यालय बन रहा है. 500 करोड़ की लागत से हवाई अड्डे का निर्माण हो रहा है.
'विकास के लिए लगातार सक्रिय रहते हैं पीएम मोदी'
कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार विकास के लिए सक्रिय रहते हैं. जितना विकास पिछले 9 सालों में हुआ है, उतना उसके पहले के 50 सालों में नहीं हो सका था. अगर नरेंद्र मोदी की तरह पहले कोई प्रधानमंत्री मिला होता तो अब तक देश कितना आगे बढ़ गया होता. वहीं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हर माह के आखिरी रविवार को लगातार लोगों से अपने मन की बात करते हैं. इस बार विदेश के दौरे की वजह से महीने के तीसरे रविवार को उन्होंने मन की बात रखी. 23 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि है. उसके बाद एक हफ्ता तक कार्यकर्ता घर-घर जाकर सरकार की योजना को बताएंगे और जो भी योजना के लाभार्थी हैं, उनके यहां स्मार्टफोन से अपने मोबाइल से फोटो खींचकर भेजेंगे.
पीएम के प्रयासों से 11 नए एम्स खुले- शाही
देश और प्रदेश के मेडिकल व्यवस्था पर शिव प्रताप शाही ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासों से 11 नए एम्स खुले और 200 नए मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं या बन चुके हैं. उन्होंने कहा कि यूपी में 41 जिलों में नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो रही है या बन चुके हैं. यह सब पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रत्येक डिस्ट्रिक्ट में मेडिकल कॉलेज खोलने की मेडिकल पॉलिसी के तहत हो रही है. जिस प्रकार से आबादी का दबाव है, उसके मुकाबले मेडिकल सुविधा बहुत कम है. प्रति हजार की आबादी पर जितनी आवश्यकता है, उतने डॉक्टर नहीं हैं इसलिए डॉक्टर के रेश्यो को बढ़ाना है.
'नए कॉलेजों से ज्यादा संख्या में निकलेंगे विशेषज्ञ डॉक्टर'
कृषि मंत्री ने कहा कि नए कॉलेजों से ज्यादा संख्या में विशेषज्ञ डॉक्टर निकलेंगे और लोगों को ज्यादा सुविधा के अनुसार मेडिकल व्यवस्था मिल पाएगी. पीएम ने कहा है कि जब हम अपने आजादी का शताब्दी वर्ष मनाएंगे, तब हर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी निर्भर बनेंगे. वहीं इतनी बड़ी आबादी को केवल सरकारी क्षेत्र के भरोसे मेडिकल व्यवस्था नहीं दी जा सकती इसलिए डॉक्टर निजी क्षेत्र के माध्यम से भी अच्छी स्वास्थ्य सुविधा दे पाएंगे.
ये भी पढ़ें- UP News: बलिया में भीषण गर्मी से हुई मौतों पर योगी के मंत्री का अजीबोगरीब बयान, कहा- 'मृत्यु स्वाभाविक...'