Lok Sabha Election: चुनाव के एलान से पहले प्रशासन हुआ मुस्तैद, DM ने किया काउंटिंग और स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
UP News: लोकसभा चुनाव होने में कुछ ही दिन बचे है. आगरा में अधिकारियों ने लोकसभा चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया. खेरागढ़ स्थित स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का निरीक्षण भी किया.
![Lok Sabha Election: चुनाव के एलान से पहले प्रशासन हुआ मुस्तैद, DM ने किया काउंटिंग और स्ट्रांग रूम का निरीक्षण Lok Sabha elections Administration prepared DM inspected counting and strong room ann Lok Sabha Election: चुनाव के एलान से पहले प्रशासन हुआ मुस्तैद, DM ने किया काउंटिंग और स्ट्रांग रूम का निरीक्षण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/16/bbab4a557d2549fff33577bc24afc5c61710560630889856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Agra News: लोकसभा चुनाव की घड़ी अब बेहद नजदीक आ गई है और आज चुनाव की तारीखों का ऐलान भी हो जाएगा. लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो इसके लेकर प्रशासन और पुलिस विभाग मुस्तैद से अब मैदान में उतर आया है. आगरा में शुक्रवार को जिलाधिकारी, अपर पुलिस आयुक्त सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने खेरागढ़ मंडी समिति स्थित मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया. क्योंकि चुनाव शुरु होने से लेकर मतगणना तक सभी कामों की जिम्मेदारी प्रशासनिक अधिकारियों की होती है. इसलिए अधिकारी चुनाव की तैयारी को लेकर मुस्तैद हो गया है.
लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक अधिकारी लगातार निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दे रहे हैं. लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की जिम्मेदारी प्रशासनिक अधिकारियों के कंधे पर होती है और आगरा में प्रशासनिक अधिकारी अब अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए मैदान में उतर रहे हैं. खेरागढ़ मंडी समिति में स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का अधिकारियों ने निरीक्षण किया. क्योंकि मतदान होने से लेकर मतगणना तक प्रशासनिक अधिकारियों की पूरी जिम्मेदारी रहती है.
अधिकारियों ने स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का किया निरीक्षण
लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी लगातार स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर रहे हैं. मतदान होने के बाद मत पेटिका और ई वी एम स्ट्रांग रूम में जमा हो जाती है. फिर सुनिश्चित तारीख पर मतगणना होगी. इसी को लेकर आगरा के जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी, अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ खेरागढ़ स्थित मंडी समिति पहुंचे और मतगणना और स्ट्रांग रूम स्थल का निरीक्षण किया.
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए. आगरा डीएम ने खेरागढ़ मंडी समिति स्थित मतगणना स्थल और स्ट्रांग रूम के पास साफ सफाई, कूड़ा हटाने को लेकर एसडीएम को निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: UP News: कासगंज में शादी की दावत बनी आफत, शादी समारोह में हुआ कुछ ऐसा कि 60 लोग पहुंच गए अस्पताल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)