NDA Meeting: विपक्ष के 26 दलों ने अगले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए अपनी चुनावी बिसात बिछाने का आगाज करते हुए मंगलवार को बैठक की. दूसरी ओर दिल्ली (Delhi) में एनडीए (NDA) के 38 दलों की बैठक भी हुई. इस बैठक के बाद यूपी में बीजेपी (BJP) के सहयोगी दलों की प्रतिक्रिया आई है. इस बैठक में यूपी से निषाद पार्टी (Nishad Party), सुभासपा और अपना दल एस (Apna Dal) शामिल हुए.
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के संस्थापक संजय निषाद ने कहा, "जितने भी हमारे घटक दल हैं, उनकी एक ही आवाज है-मोदी सरकार, NDA सरकार. पिछली सरकारों ने सभी जाति, धर्म के लोगों के साथ धोखा किया है."
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "आज से हम NDA में शामिल हुए और सबने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि हम मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए काम करेंगे, गरीब, पिछड़े, अल्पसंख्यक सब मिलकर काम करेंगे."
UP Politics: यूपी में इस विधानसभा सीट पर होगा उपचुनाव, फिर दिखेगी BJP और सपा की जंग
क्या बोले इन दलों के नेता?
अपना दल एस की प्रमुख और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा, "देश के कोने-कोने से और विभिन्न राज्यों से आज जो राजनीतिक दल इक्कठा हो रहे हैं. जो भी एनडीए में शामिल हैं वो सभी देश की राजधानी में इक्कठा हो रहे हैं. हम एनडीए की एकजुटता का संदेश देश में देंगे. 2024 का एक बड़ा लक्ष्य हमारे पास है इसके लिए हम मिलकर प्रयास करेंगे."
उन्होंने कहा, "हमें भरोसा है कि जनता का भरोसा एक बार फिर कायम होगा. फिर से ओर भी मजबूती के साथ एनडीए की सरकार पीएम मोदी के नेतृत्व में बनेगी. सीट शेयर का कोई एजेंडा आज की बैठक में नहीं है. इसके लिए हर दल अलग से बीजेपी के साथ बैठक पर चर्चा करेगा. हर राज्य की अपनी अलग परिस्थितियां होती हैं." बता दें कि यूपी से एनडीए के सहयोगी दलों के कई नेता इस बैठक में शामिल हुए.