Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है. माना जा रहा है कि बीजेपी (BJP) 2024 में मिशन 80 को देखते हुए कई बड़े चेहरों को चुनावी मैदान में उतार सकती है तो वहीं मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (SP) भी पीछे नहीं है. आजमगढ़ (Azamgarh) में अपना किला बचाने के लिए सपा शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) को चुनाव लड़ाने की तैयारी में है. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर शिवपाल आजमगढ़ से चुनाव जीते तो उनकी जसवंतनगर विधानसभा सीट का उत्तराधिकारी कौन होगा.
शिवपाल यादव का आजमगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है. इससे एक तो सपा अपने गढ़ में फिर से पैर जमा सकेगी वहीं पूर्वांचल की कई सीटों पर भी उनकी मौजूदगी का असर देखने को मिलेगा. सपा ने भले ही अब तक इसका एलान नहीं किया हो, लेकिन शिवपाल यादव ने यहां तैयारी भी शुरू कर दी है. खबरों की मानें तो अगर शिवपाल यादव आजमगढ़ से चुनाव जीतते हैं तो उनकी विधानसभा सीट जसवंतनगर से उनके बेटे आदित्य यादव को मैदान में उतारा जा सकता है.
जसंवतनगर सीट से हो सकती है एंट्री
शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव काफी समय से राजनीति में एक्टिव हैं, लेकिन अब तक उनकी प्रभावी भूमिका में एंट्री नहीं हो पाई है. सपा में शामिल होने के बाद से वो लगातार पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं. मैनपुरी उपचुनाव में डिंपल यादव के समर्थन में भी उन्होंने जमकर प्रचार किया था, जिसकी वजह से यहां सपा ने बड़ी जीत दर्ज की. इसके बाद से ही उनका कद बढ़ाए जाने की चर्चा की जा रही थी.
आदित्य को सेफ सीट से उतारने का प्लान
शिवपाल यादव अगर आजमगढ़ में जीत गए तो उनकी जसंवतनगर विधानसभा सीट खाली हो जाएगी. इस सीट पर आज भी शिवपाल यादव का वर्चस्व है. इस बात का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि जब शिवपाल ने सपा से अलग होकर प्रसपा बनाई थी तब भी उन्हें इस सीट पर जीत हासिल हुई थी. ऐसे में आदित्य के लिए ये एकदम सेफ सीट साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ें-