Lok Sabha Elections 2024 में बीजेपी को मिलेंगी कितनी सीटें? बीजेपी के इस वरिष्ठ नेता ने किया बड़ा दावा
उत्तर प्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी की सीटों पर बड़ा दावा किया है.
Lok Sabha Elections in UP: लोकसभा चुनाव की तैयारियां जारी हैं और राजनीतिक दल अपनी रणनीतियां बना रहे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी की सीटों पर बड़ा दावा किया है. जितिन प्रसाद के दावों की मानें तो बीजेपी यूपी समेत पूरे देश में दोबारा इतिहास रच सकती है.
यूपी स्थित बस्ती में पत्रकारों से वार्ता के दौरान जितिन प्रसाद ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में 300 सीटों का आंकड़ा पार होगा. इसके अलावा पांच राज्यों, क्रमशः मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव पर जितिन प्रसाद ने कहा कि उनकी पार्टी, पीएम मोदी और राज्यों के नेताओं की अगुवाई में बड़ी जीत दर्ज करेगी.
जितिन प्रसाद ने कहा कि बीजेपी को जनता का आशीर्वाद मिलता आया है और इस बार भी पीएम मोदी के नेतृत्व में सभी राज्यों में बीजेपी का परचम लहराएगा. जनता ने मन बना लिया है. आगे ये और बढ़ेगा और 2024 में तीन सौ का आंकड़ा पार होगा.
अशोक गहलोत के बयान पर किया पलटवार
जितिन प्रसाद ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि चाहे केंद्र की मोदी सरकार हो या यूपी का योगी सरकार ये सभी कानून के हिसाब से काम करती है. जो कानून का उल्लंघन करेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी. दरअसल अशोक गहलोत ने ईडी की रेड को लेकर केंद्र सरकार पर हमला किया था और कहा था कि देश की सड़कों पर आज कुत्तों से ज्यादा ईडी वाले घूम रहे हैं.
जितिन प्रसाद शनिवार को बस्ती जनपद में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, जहां उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बस्ती हमारे लिए काफी मायने रखता है. माननीय सांसद और विधायक ने जो मांगे की है लोक निर्माण विभाग से उन पर काम किया जा रहा है. सभी सड़कें जहां चौड़ीकरण की जरुरत है, जहां पुल है, जितनी भी सड़के क्षतिग्रस्त हुई हैं. वहां रात दिन लग कर लोक निर्माण विभाग काम कराएगा.