UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बने भारतीय राष्ट्रीय विकासशील समावेशी गठबंधन (INDIA Alliance) की ओर से अभी तक संयोजक और प्रधानमंत्री पद के फेस का फैसला नहीं हुआ है. इस बीच समाजवादी पार्टी ने बड़ी मांग रखी है. सपा प्रवक्ता आईपी सिंह के ट्वीट ने इंडिया अलायंस के अन्य सहयोगियों की धड़कनें बढ़ा दी हैं.


सपा नेता आईपी सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर बड़ी मांग की है. रविवार सुबह आईपी सिंह ने सपा नेता अखिलेश यादव और बिहार के सीएम और जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की.


उन्होंने पोस्ट किया- देशभर के पटेल समाज और PDA ने तय कर लिया है कि पिछड़े वर्ग के पटेल श्री नीतीश कुमार जी को देश का अगला प्रधानमंत्री बनाना है. "सिंहासन खाली करो की जनता आती है."



10 से 15 दिन के भीतर निर्णय लेंगे: खरगे
दीगर है कि भारतीय राष्ट्रीय विकासशील समावेशी गठबंधन की बीते दिनों दिल्ली में हुई बैठक के दौरान तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी ने एक सुर में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खरगे को अलायंस का संयोजक और पीएम फेस बनाने की मांग की थी. हालांकि खरगे ने इस खारिज करते हुए कहा था कि पहले चुनाव हो जाएं फिर इस पर चर्चा होगी.


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) में शामिल घटक दलों के नेता गठबंधन में पदों के आवंटन पर 10 से 15 दिन के भीतर निर्णय लेंगे. खरगे की यह टिप्पणी उन अटकलों के बीच आई है कि गठबंधन लोकसभा चुनाव से पहले एक संयोजक चुन सकता है.


खरगे ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में सीट बंटवारे सहित अन्य सभी मामलों को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. पार्टी सूत्रों ने संकेत दिया है कि इस महीने के अंत तक इस संबंध में कोई निष्कर्ष निकलने की संभावना है.


UP Politics: 'कोई आप पर हमला करेगा तो आप क्या करेंगे', सपा सांसद ने आचार्य प्रमोद कृष्णम पर किया पलटवार