INDIA गठबंधन में सीट शेयरिंग पर अखिलेश यादव ने कर दी बड़ी मांग, जानें- क्या कहा?
यूपी में कांग्रेस की मांग 20 सीटों की है. वहीं सपा कांग्रेस को 11 सीट का प्रस्ताव पेश कर चुकी है. दूसरी ओर कांग्रेस का रुख है कि वह 11 सीटों पर राजी नहीं है.
UP Politics: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ी मांग की है. उन्होंने कहा है कि भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (I.N.D.I.A.) में जल्द से जल्द सीटों का बंटवारा हो. उन्होंने दावा किया उनकी कोशिश है कि सीट का बंटवारा जल्द हो. यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि हमारी कोशिश है कि सीट का बंटवारा जल्दी हो और इसी आधार पर हम आगे बढ़ेंगे.
बता दें कांग्रेस की मांग 20 सीटों की है. वहीं सपा कांग्रेस को 11 सीट का प्रस्ताव पेश कर चुकी है. दूसरी ओर कांग्रेस का रुख है कि वह 11 सीटों पर राजी नहीं है. अलायंस में राष्ट्रीय लोकदल को 7 सीटें दी जा सकती हैं.
सपा ने कर दिए हैं प्रत्याशियों के एलान
दीगर है कि यूपी में साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में BJP को 71 सीटें मिलीं और 42.63% वोट मिले थे. दूसरी ओर अपना दल (एस) को 2 सीट और 1 प्रतिशत वोट मिले थे. वहीं सपा को 5 सीट और 22.35% वोट मिला था. इसके अलावा BSP का खाता भी नहीं खुला था और उसे 19.77 फीसदी वोट मिले थे. सन् 2014 के चुनाव में कांग्रेस को 2 सीटें और 7.53 फीसदी वोट मिले थे.
बता दें साल 2019 के लोकसभा चुनाव में BJP 62 सीटों पर जीती थी और 49.56% वोट मिले थे. अपना दल (एस) को 2 सीटें और 1.01% मिले थे. वहीं सपा को 5 सीट और 17.96% मत मिले थे. इस चुनाव में बसपा का खाता भी खुला था. BSP को 10 सीटों के साथ 19.26% वोट मिले थे. इसके अलावा कांग्रेस को सिर्फ 1 सीट मिली और उसका वोट प्रतिशत भी घटकर 6.31 फीसदी रह गया था. इस चुनाव में रालोद को भी एक सीट नहीं मिली लेकिन उसे 1.67 फीसदी वोट मिले थे.
उधर साल 2024 के चुनाव के लिए बने इंडिया अलायंस में अभी तक सीटों की शेयरिंग पूरी नहीं हो पाई है लेकिन सपा ने 16 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर दिया है. जिससे कांग्रेस नाराज बताई जा रही है.